बरेली:

मार्केट में जल्द ही एक रुपए का नया नोट आने वाला है, इसको लेकर शहर के यूथ और सीनियर सिटीजन से अधिक बच्चों में उत्साह है कि उन्हें भी नया एक रुपए का नोट देखने को मिलेगा। इस नोट को वित्त मंत्रालय के द्वारा छापा जाएगा, जबकि आमतौर पर नोटों की छपाई का काम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जिम्मे होता है।

स्टूडेंट्स में उत्साह

एक रुपए के नए नोट को लेकर स्टूडेंट्स खासकर टीन एजर्स काफी उत्सुक हैं। एक रुपए का नया नोट कैसा होगा, नोट कब आ रहा है और इसमें क्या चेंज हुआ है। इन सब बातों को जानने की उत्सुकता जरूर दिखी। टीन एजर्स का कहना था कि जब तक एक रुपए का नया नोट नहीं आता है तब तक इंतजार ही करना पड़ेगा। काफी कम नोट ही एक रुपए के देखने को मिलते हैं लेकिन वह भी काफी पुराने है। नया नोट आने से एक रुपए का प्रचलन फिर से बढ़ेगा।

यह होगी खासियत

-1 रुपए के नए नोट में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के बजाय भारत सरकार लिखा गया है

- इस नोट में वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी अतानु चक्रवर्ती के बाइलिंगुल सिग्नेचर होंगे

- नए नोट में 1 रुपए के सिक्के में बना रुपए का चिन्ह बनेगा और नंबरिंग पैनल में एल लेटर से शुरुआत होगी।

-नोट के दाएं तरफ काले अक्षरों में बढ़ते क्रम में अंक लिखे हुए हैं

-शुरुआती तीन अल्फा नेमोरिक कैरेक्टर्स का साइज एक समान रहेगा

-नोट के दूसरी ओर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के बजाय भारत सरकार लिखा रहेगा, इसमें रुपए के चिन्ह के साथ 1 बना होगा

-रुपए का चिन्ह गेंहू से बना होगा जो देश में कृषि की प्रधानता को बताएगा। इसके आसपास की तस्वीर ऑइल एक्प्लोरेशन प्लेटफॉर्म सागर स्मार्ट की बनी होगी।

-नए नोट का रंग सामने की ओर से गुलाबी हरा रहेगा, वहीं पीछे की ओर अलग कॉम्बिनेशन का रहेगा

-नोट का आकार आयताकार होगा और इसकी साइज 9.7 बाई 6.3 सेमी। होगी।

-नोट के अंदर मल्टीटोनल वॉटर मा‌र्क्स रहेंगे। अशोक स्तंभ नोट के बीच में 1 की जगह पर और भारत शब्द के पीछे होगा।

एक रुपए का नया नोट आ रहा है सुनकर बहुत खुश हूं। जल्द देखने को मिले तो अच्छा हो, बट अभी इंतजार करना पड़ेगा।

रितु