-5 से 10 परसेंट तक बढ़ाकर तैयार किए गए थे प्रस्तावित रेट, जनहित में कोरोना के चलते रेट ना बढ़ाने कि आयी थी अपील

बरेली: कई दिनों की कवायद के बावजूद सर्किल रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीएम ने प्रस्तावित रेट बढ़ाने से इंकार कर दिया क्यूंकि कई लोगों ने कोरोना का हवाला देते हुए सर्किल रेट न बढ़ाने को लेकर आपत्ति लगाई थी। इसके अलावा क्रेडाई ने भी डीएम को रेट ना बढ़ाने को लेकर पत्र भेजा था। डीएम ने फ्राइडे को पुराने रेट पर ही साइन कर आदेश जारी कर दिया। अब 1 अगस्त से वही पुराने रेट ही लागू रहेंगे। दो दिन लॉकडाउन, बकरीद, और फिर रक्षाबंधन के चलते 4 अगस्त से ही रजिस्ट्री हो सकेंगी।

रेट न बढ़ाने की मांग की थी

बता दें कि प्रति वर्ष सर्किल रेट 1 अगस्त से जारी होते हैं। इसको लेकर पहले मीटिंग होती है और प्रस्तावित रेट जारी होते हैं। बरेली में कई साल से सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। लास्ट ईयर शासन के आदेश पर अचानक रेट न बढ़ाने का फैसला किया गया था। इस बार रेट बढ़ने की उम्मीद थी। रेट बढ़ाने को लेकर 22 जुलाई को प्रस्तावित रेट जारी किए गए थे, जिसमें 5 से 10 परसेंट तक रेट बढ़ाए गए थे। 23 से 27 जुलाई तक अपतियां मांगी गई, जिसमें कुल 27 आपत्तियां आई थीं। सभी में कोरोना के चलते जनहित में रेट न बढ़ने की अपील की गई थी। 28 जुलाई को अपत्तियों का निस्तारण किया गया। तभी लग रहा था कि रेट बढ़ना मुश्किल है, लेकिन कोई अधिकारी बोल नहीं रहा था, क्यूंकि आखिरी फैसला डीएम को करना होता है। फ्राइडे को डीएम ने रेट न बढ़ाने का फैसला लिया और पुराने सर्किल रेट की फाइल पर साइन कर आदेश जारी कर दिया। अब 1 अगस्त से फिर से वही रेट लागू हो जाएंगे जो अब तक लागू थे।

यह रेट रहेंगे लागू

बरेली जंक्शन से चौकी चौराहा 46000

चौकी चौराहा से अयूब खां चौक 56000

अयूब खां चौक से नॉवल्टी चौक 62000

चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौक 46000

सर्किट हाउस से एएसपी डिपो तक 45000

चौकी चौराहा से गांधी उद्यान 55000

बीओबी रीजनल ऑफिस से डीआईजी ऑफिस 40000

डीआईजी ऑफिस से गांधी उद्यान 48000

चौपुला चौराहा से किला क्त्रासिंग 33000

चौपला चौराहा से कुतुबखाना 46000

गांधी उद्यान से श्यामगंज 46000

श्यामगंज से जाट रेजीमेंट चौक 40000

रामपुर गार्डन से बरेली कॉलेज 50000

चौकी चौराहा से चौपुला चौक 45000

बियावान कोठी से शाहजहांपुर रेाड 40000

बरेली कॉलेज से श्यामगंज चौक 40000

श्यामगंज से संजय नगर श्मसान भूमि 42000

नावल्टी चौक से घंटाघर 60000

सैटेलाइट से स्पाइनल इंजरी तक 30000

बियावान कोठी से वीआई बाजार 38000

कुछ कॉलोनी के रेट

मॉडल टाउन 32000

जगतपुर 11500

तुलापुर 12000

नवादा शेखान 12000

हरुनगला 22000

ग्रीन पार्क 35000

डोहरा रोड 20000

100 फुटा रोड 40000

प्रेमनगर 25000

द्वारिकापुरम 13 हजार

डीडीपुरम 48000

रेजीडेंसी गार्डन 25000

रेलवे कॉलोनी इज्जतनगर 24000

सीबीगंज 9500

नार्थ सिटी 18000

सांई वाटिका 12000

सभी रेट रुपए प्रति वर्ग मीटर में

सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, पुरानी दरें ही 1 अगस्त से लागू होंगी।

नीतीश कुमार, डीएम