बरेली (ब्यूरो)। बरेलियंस को जिस कुतुबखाना ओवरब्रिज का वर्षों से इंतजार था, वह आखिरकार वेडनेसडे को पूरा हो ही गया। मुख्य रूप से बरेलियंस को इसी ओवरब्रिज की सौगात देने के लिए यहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम से इस ब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने इस कार्यक्रम से जिले को कुल 328.43 करोड़ रुपए की 64 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 141.14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और 187.29 करोड़ रुपए की लागत की 59 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा। उन्होंने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। कार्यक्रम पूरा होने के बाद यहां से लौटते वक्त उन्होंने डेलापीर पर नवनिर्मित आदिनाथ चौक का इनॉग्रेशन किया और इस चौक पर स्थापित डमरू का अनावरण भी किया। बरेलियंस ने भी सभी जगह पूरे जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
1.69 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबी गंज में वर्कशॉप-1 एवं सैद्धांतिक भवन का नवीनीकरण
22.53-करोड़ रुपए की लागत से नंदौसी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि लैब तथा मंडलीय कार्यालय भवन
111.02-करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कोतवाली से कोहाड़ापीर तक बना दो लेन का फ्लाईओवर
5.90-करोड़ रुपए की लागत से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत आईवीआरआई रोड एवं आदिनाथ चौराहे का सौंदर्यीकरण
141.14 करोड़ रुपए की रही यह पांच लोकार्पित परियोजनाएं

इनका हुआ शिलान्यास
बरेली कॉलेज ग्राउंड से मुख्यमंत्री ने 187.29 करोड़ की 59 परियाजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया। शिलान्यास वाली परियोजनाओं में 70.15 करोड़ रुपए की लागत से नगर पंचायत शीशगढ़, बिशारतगंज, मीरगंज, सेंथल व फतेहगंज पूर्वी में पुनर्गठन पेयजल योजना, खेल विभाग के अन्तर्गत 9.55 करोड़ रुपए की लागत से बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का कार्य, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत 7.28 करोड़ रुपए की लागत से विकास खण्ड भोजीपुरा के ग्राम गोपालपुर एवं विकास खण्ड आंवला के ग्राम मनौना में ट्रांजिट हॉस्टल राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का कार्य, प्रावैधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 1.549 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय महिला पॉलीटेक्निक संस्था में परिसर की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के अन्तर्गत सीबीगंज में 18.00 करोड़ रुपए की लागत से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का कार्य, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत 24.79 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग छह परियोजनाओं का कार्य, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 55.96 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न 43 योजनाओं का कार्य भी इसमें शामिल हैं।

काशी की तर्ज पर काम
सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बरेली के शिव मंदिरों अलखनाथ, वनखंडीनाथ, पशुपतिनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ व मढ़ीनाथ को जोडऩे हेतु नाथ कॉरिडोर का काम होगा। इससे बरेली की विरासत को भी पहचान मिलेगी।

इन लाभार्थियों को किया सम्मानित
सीएम ने अर्चना अग्निहोत्री पत्नी गुलजारी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) व प्रेम पाल पुत्र गंगाराम को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की सांकेतिक चाबी, पुष्पा देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लखपति दीदी का प्रमाण पत्र, दुलारो देवी पत्नी भूपराम को यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को आरएफ एवं सीआईएफ की 47,51,85,000 की धनराशि का चेक प्रदान किया। मेघाश्री को जैव ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत चयनित एग्रीगेटर के लाभार्थियों हेतु कृषि यंत्रों पर अनुदान राशि 43,90000 रुपए का सांकेतिक चेक, मुकुन्द पाण्डे को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत सीबीजी प्लांट में 50 करोड़ रुपए का निवेश करने पर सम्मानित किया गया। सुनीत सिन्हा को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन के अन्तर्गत आटा चक्की, मसाला पैकिंग इकाई हेतु 8,05000 रुपए का अनुदानित चेक प्रदान किया। अवध किशोर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड दिया गया। वीरपाल को मुद्रा ऋण योजना के अन्तर्गत व्यवसाय के लिए 95000 रुपए ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। साक्षी मिश्रा को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत लैपटाप दिया गया।

प्रोग्राम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान बरेली के प्रभारी मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल, मेयर डॉ। उमेश गौतम, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक फरीदपुर प्रो। श्याम बिहारी लाल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ। राघवेन्द्र शर्मा, विधायक मीरगंज डॉ। डीसी वर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ। एमपी आर्य, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार, बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना आदि मौजूद रहे। इनके अलावा मंच पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, एडीजी प्रेम चन्द्र मीणा, आईजी डॉ। राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, सीडीओ जग प्रवेश सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।