- संक्रमितों के आंकड़ों के फेर में जताई नाराजगी, जांच के दिए आदेश

बरेली: कोरोना संक्रमण घट रहा या बढ़ रहा। इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। वजह जो आंकड़े सामने आ रहे वह विश्वस्नीय नहीं है। जिले में संक्रमितों के आंकड़े को मनमुताबिक अपडेट करना और शासन की मंशा को पूरी करते हुए रिपोर्ट पेश करने का कार्य किया जा रहा है। यह हम इसलिए कह रहे क्योंकि विभाग की ओर से जारी किए जा रहे डेली बुलेटिन में ही गलतियां पकड़ में आईं हैं। लेकिन इस पर न कोई सवाल और न कोई कार्रवाई हो रही। ऐसे में खेल करने वाले लोग गलतियों पर पर्दा डालने में जुटे हैं।

जिले में संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। हर रोज करीब सौ से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। इसके चलते जिले पर शासन की नजर बनी हुई है। लगातार लखनऊ से इसकी मॉनीटरिंग हो रही है। इससे मॉनीटरिंग से बचने के लिए जिले के अधिकारी तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। बीते दिनों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे ही खेल सामने आए थे। इसमें दो मृतक संक्रमितों की रिपोर्ट बदलने का मामला भी शामिल था। इसके अलावा तीन हजार सैंपल का लक्ष्य पूरा करने के लिए फर्जी सैंपल के नंबर बढ़ाकर शासन को रिपोर्ट भेज दिया जाना भी प्रकाश में आया। इस दौरान डीएम पॉजिटिव थे, लिहाजा प्रशासन की ओर से इस कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रभारी डीएम की जिम्मेदारी सीडीओ पर थी। उन्होंने कोई जांच न कराने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया था। हालांकि सीएमओ की ओर से इन मामलों में जांच शुरू हुई थी, लेकिन अब वह भी सुस्त होती दिख रही है। सीएमओ डॉ। विनीत कुमार शुक्ला ने इस संबंध में बताया कि वह भी पॉजिटिव थे। अब कार्यभार संभाला है, इन मामलों की जांच प्रगति की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।