बरेली में 144 बीएड कॉलेजों में होंगे दाखिले

बरेली : बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसि¨लग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। तीन चरणों में होने वाली काउंसि¨लग के पहले चरण में एक से 50 हजार रैंक वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बरेली के 144 बीएड कॉलेज भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।

लखनऊ विवि की है जिम्मेदारी

इस बार बीएड दाखिले की पूरी जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। बीएड की राज्य समन्वयक प्रो। अमिता बाजपेयी ने बताया कि मेन काउंसि¨लग के प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसि¨लग प्रक्रिया में सबसे पहले स्टेट रैंक 1 से 50,000 तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 19 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को काउंसि¨लग शुल्क 750 रुपये और कॉलेज का अग्रिम शुल्क 5000 रुपये जमा करना होगा। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के प्रभारी डॉ। अमित सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीएड के 144 कॉलेज हैं, जो बीएड काउंसि¨लग में शामिल होंगे।

ये हैं प्रमुख तिथियां

पंजीकरण और प्रवेश के लिए कॉलेजों का चयन : 20 से 22 अक्टूबर

कॉलेजों के विकल्प का चयन : 23 अक्टूबर

पहले चरण में अभ्यर्थियों को सीटों का आवंटन : 24 अक्टूबर

शुल्क भुगतान और प्रवेश के लिए सीट कन्फर्म करना : 25 से 27 अक्टूबर

दूसरे चरण का पंजीकरण : 24 अक्टूबर से

दूसरे चरण में स्टेट रैंक : 50,001 से 1,40,000 तक और पहले चरण के छूटे अभ्यर्थी होंगे शामिल

तीसरे चरण का पंजीकरण : 29 अक्टूबर

तीसरे चरण में स्टेट रैंक : 1,40,000 से 2,40,000 तक एवं फेज 1 एवं फेज 2 के छूटे हुए अभ्यर्थी होंगे शामिल।

खाली सीटों पर 25 नंबर से सीधे प्रवेश

मेन काउंसि¨लग एवं पूल काउंसि¨लग के बाद कॉलेजों में खाली सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया 25 से 28 नवम्बर तक होगी। इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी। लेकिन अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं होगी।