-विश्वविद्यालय ने जारी किया काउंसि¨लग का विस्तृत कार्यक्रम

बरेली : एमजेपीआरयू ने ट्यूजडे को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीजी कोर्सों के दाखिले के लिए काउंसि¨लग का शेड्यूल तय कर दिया। काउंसि¨लग 10 नवंबर से होगी। फ‌र्स्ट फेज में एमएससी के छह कोर्सों के लिए काउंसि¨लग शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर कैम्पस के स्पोर्ट इंडोर स्टेडियम में बुलाया गया है।

इस शेड्यूल में होगी काउंसि¨लग :

-10 नवंबर : केमेस्ट्री, 1 से 250 रैंक (सभी फिजिकल हैंडीकैप, आर्म फोसेर्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित)

रिपोर्टिंग समय : 1 से 100 रैंक सुबह 9 बजे। 101 से 200 रैंक वाले 11 बजे, 201 से 250 रैंक वाले एक बजे।

-11 नवंबर : केमेस्ट्री : 251 से 600 रैंक तक। रैंक 251 से 350 वाले सुबह 9 बजे, 351 से 450 रैंक वाले 11 बजे, 451 से 600 रैंक वाले दोपहर एक बजे।

-12 नवंबर : बॉटनी/प्लांट साइंस : 1 से 300 रैंक (सभी सभी फिजिकल हैंडीकैप, आर्म फोर्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित), 1 से 100 रैंक सुबह 9 बजे, 101 से 200 रैंक वाले 11 बजे, 201 से 300 रैंक वाले दोपहर एक बजे।

-18 नवंबर : जुलॉजी, एनिमल साइंस : 1 से 300 रैंक (सभी फिजिकल हैंडीकैप, आर्म फोर्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित), एक से 100 रैंक वाले सुबह 9 बजे, 101 से 200 रैंक वाले 11 बजे, 201 से 300 रैंक वाले दोपहर एक बजे।

-19 नवंबर : फिजिक्स : 1 से 300 रैंक (सभी फिजिकल हैंडीकैप, आर्म फोर्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित भी), एक से 100 रैंक वाले सुबह 9 बजे, 101 से 200 रैंक वाले 11 बजे, 201 से 300 रैंक वाले दोपहर एक बजे।

-20 नवंबर : मैथमैटिक्स : 1 से 250 रैंक और (सभी फिजिकल हैंडीकैप, आर्म फोर्स और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित भी), 1 से 100 तक सुबह 9 बजे, 101 से 200 तक सुबह 11 बजे, 201 से 250 तक दोपहर एक बजे।

-21 नवंबर : मैथ्समैटिक्स : 251 से 600 रैंक तक। 251 से 350 तक सुबह 9 बजे, 351 से 450 तक सुबह 11 बजे, 451 से 600 रैंक तक दोपहर एक बजे।

----------------

इनका रखें ध्यान

-अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी शैक्षिक एवं आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रति और फोटो कॉपी लानी होगी।

-ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र नवीन प्रारूप पर (1 अप्रैल 2017 के बाद का होना चाहिए) जिसमें नॉन क्रीमीलेयर का उल्लेख हो, मान्य होगा। नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र नहीं है तो आय प्रमाण पत्र माता-पिता के नाम से बना होना चाहिए।

-ईडब्लूएस कोटे के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं फोटो कॉपी लानी होगी।

-अभ्यर्थियों को काउंसि¨लग फीस 300 रुपये का बैंक ड्रफ्ट वित्त अधिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के नाम बनवा कर लाना होगा।

-विश्वविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की मार्कशीट न मिलने पर इंटरनेट की परीक्षा नियंत्रक द्वारा सत्यापित कार्यशीट काउंसि¨लग में मान्य होगी।

-सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल लाना अनिवार्य है।