फैक्ट एंड फिगर
1145-क्रिमिनल हैं जिले में
207-क्रिमिनल वर्तमान में जेल में बंद
302-अपराधी हैं अभी फरार
9-अपराधियों की हो चुकी है मौत
----------------
कहां कितने अपराधी
679- नगर क्षेत्र बरेली
258-बहेड़ी
68-मीरगंज
229-आंवला
235-फरीदपुर
188-नवाबगंज
978-ग्रामीण क्षेत्र

जिले के टॉप टेन अपराधी
नाम ग्रुप में लोग कब हुए घोषित
नासिर 3 1999
फहीम उर्फ बंटी 2 1999
भूपेंद्र उर्फ कबरा 2 1998
तेजराम उर्फ तेजा 2 1998
पप्पू उर्फ गिरधारी 15 1999
जाकिर उर्फ चच्चा 2 1999
राजीव उर्फ पंडित 2 1997
इज्जत अली 2 1999
धर्मपाल 2 1999
रनवीर उर्फ नरवीर 6 1997
===============

बरेली ब्यूरो । विधान सभा चुनाव में अपराधी महौल खराब न कर सके इसके लिए प्रशासन ने सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया है। पुलिस प्रशासन ने जिले भर के ऐसे अपराधियों का डाटा तैयार किया है जो पुलिस रिकॉर्ड में पिछले दस वर्षो से अपराध में संलिप्त थे। इसके लिए जिले में 1145 क्रिमिनल लिस्टेड किए हैं। इन सभी अपराधियों पर नजर रखने के लिए ऑपरेशन पहचान के तहत नजर रखी जाएगी। इसके लिए थाना पुलिस को भी अलर्ट किया है। जबकि जिला स्तर से पूरी निगरानी भी रखी जाएगी।


क्या है ऑपरेशन पहचान
जिले में चुनाव के दौरान कोई भी समस्या न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से ऑपरेेशन पहचान चलाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज अपराधियों की जानकारी कर उन पर नजर रखी जाएगी। जिससे वह चुनाव में किसी तरह की कोई अशांति न फैला सकें। शांति से चुनाव हो सके। जिसके लिए पुलिस क्रिमिनल का रोस्टर तैयार कर चुकी है, जिससे क्रिमिनल की पहचान कर उन पर आसानी से नजर रखी जा सके।

एक्टिव रहेगी पुलिस
क्रिमिनल की किसी भी तरह की गतिविधि पर हमेशा ही पुलिस की नजर रहती है। लेकिन पुलिस प्रशासन ने यह सर्तकता अब बढ़ा दी है। क्योंकि अपराधियों से चुनावी माहौल में गड़बड़ी की आशंका रहती है, जिसके लिए जिले भर में पुलिस एक्टिव हो गई हैै।

कई हैं गिरफ्त से बाहर
पुलिस की ही माने तो कई ऐसे क्रिमिनल अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। ताकि कोई क्रिमिनल माहौल बिगाडऩे का प्लान करे तो उसके लिए पुलिस पहले अलर्ट हो जाए। चिह्नित सभी अपराधियों की डिटेल थाना पुलिस को दे दी गई है। थाना पुलिस उनके घर जाकर पता करेगी की वह व्यक्ति वर्तमान में किन गतिविधियों में लिप्त है। यदि वह किसी भी तरह चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किया जाएगा अरेस्ट
जिले में वर्तमान समय में 1145 अपराधी टॉप लिस्ट पर हैं। जिनमें से जेल में सिर्फ 207 अपराधी ही हैं। जबकि 302 क्रिमिनल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसे में जो क्रिमिनल पुलिस की गिरफ्त से बाहर घूम रहें हैं वह चुनाव में किसी भी तरह की समस्या कर सकते हैं। जिसके लिए पुलिस उन्हें तेजी से तलाश कर रही है, जिससे उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। जिससे चुनाव आसानी से पूरा हो सके।

पकड़ी जा रही असलहा फैक्ट्री
पिछले दिनों में क्षेत्र में खंडहर में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाकर अवैध रुप से बनाते हुए, कुछ बने व कुछ आधे बने हुए शस्त्र पकड़े गए। जिसमें शस्त्र बनाने वााले अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके पर ही वहां से फरार हो गया। ऐसे में इन क्रिमिनल को समय रहते नहीं पकड़ा गया तो यह चुनावी माहौल बिगाड़ सकते हैं। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है।