बरेली ब्यूरो । दो साल पहले जब कोरोना ने दस्तक दी तो अन्य संक्रामक बीमारियां का असर बरेलियंस में कम नजर आया लेकिन कोरोना की सेकेंड वेव का प्रकोप कम होने के बाद एक बार फिर डेंगू ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। सरकारी अवकाश के चलते संडे को कम संख्या में एलाइजा जांच के लिए सैंपल्स भेजे जा रहे हैं, जिससे मंडे को मरीजों की संख्या भी कम ही रही। संडे को कुल 90 जांचे हुई जिसमें महज दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

11 डेंगू ग्रसित तोड़ चुके दम
जिले में डेंगू मरीजों के लिए काल साबित हो रहा है। पिछले चार माह से अब तक 11 डेंगू ग्रसित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बेड फुल हो गए हैं वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में मंडे को कुल 1765 मरीज ओपीडी में पहुंचे जिसमें 413 मरीजों में फीवर की पुष्टि हुई है।


डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है हालांकि जिन एरिया में डेंगू मरीज मिले है वहां टीमों की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं.
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ