बरेली (ब्यूरो)। शहर की अस्त-व्यस्त यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अब मंडलायुक्त ने बागडोर अपने हाथों में ली है। सोमवार को आइजी, एसपी यातायात, बीडीए अफसरों के साथ शहर के निरीक्षण को निकलीं। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों का स्वरूप बदलने, जाम वाली सड़कों पर ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण का खाका खींचा। पीडब्ल्यूडी व बीडीए के अफसरों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निर्देश दिए
शहर तेजी से विकास की पथ पर दौड़ रहा है। बढ़ते शहरीकरण के साथ यातायात लोड भी बढ़ रहा लेकिन ट्रैफिक पर विशेष प्रयास नहीं होने से गांधी उद्यान, बीसलपुर रोड चौराहा, डोहरा रोड तिराहा, श्यामगंज, चौपुला चौराहे पर प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। सोमवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आइजी डा। राकेश ङ्क्षसह ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार, एसपी यातायात शिवराज, आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल के साथ गांधी उद्यान चौराहे का निरीक्षण किया। वहीं अर्बन हाट से गांधी उद्यान की ओर आने वाले यातायात को सु²ढ़ बनाने के लिए सब-वे-कारिडोर बनाने के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी। डोहरा रोड तिराहा व बजरंग ढाबा के पास पीपीपी मोड पर अंडरपास बनाने को कहा। वहीं चौराहे-तिराहे का विकास नगर निगम व विकास प्राधिकरण करेंगे। गांधी उद्यान तिराहे और चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क के पास रोटरी निर्माण भी होगा। मंडलायुक्त ने विशेषज्ञों को शीघ्र डिजाइन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

चार नए पुल से मिलेगी रफ्तार
बदायूं रोड पर प्रस्तावित नाथ धाम आवासीय योजना व ङ्क्षरग रोड बनने की तैयारी के बीच एसपी यातायात ने रामगंगा नदी पर एक और पुल बनाने पर जोर दिया है। कहा कि प्रस्तावित विकास कार्यों को देखते हुए आने वाले दिन में आगरा, बदायूं, हाथरस, मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों का लोड बढ़ेगा। इस पर मंडलायुक्त ने रामगंगा पर एक और पुल बनाने की योजना पर काम शुरू करने को कहा, जिससे ङ्क्षरग रोड के लिए भी कनेक्टिविटी आसान होगी। इससे आसपास के क्षेत्र का विकास होगा। वहीं शाहजहांपुर रोड के सेटेलाइट पुल से पीलीभीत बाइपास रोड पर जाने के लिए टी शेप पर पुल बनाने की सहमति बनी। बीसलपुर रोड चौराहे पर भी रामगंगा नगर आवासीय योजना की ओर जाने के लिए भविष्य में बाधा नहीं आए, इसके लिए यहां भी पुल बनाने को कहा। यहां पुल बनने से नीचे वाला ट्रैफिक दाहिने ओर यानी बीसलपुर रोड और ऊपर वाला ट्रैफिक रेड लाइट से आगे निकल जाएगा। वहीं, डेलापीर पर ग्रेड सपरेङ्क्षटग माडल पर नया पुल बनाया लाएगा। इससे इज्जतनगर व आइवीआरइआइ से आने वाले लोग सौ फुटा व एयरफोर्स रोड पर जा सकेंगे। वहीं शहर की ओर जाने वाले लोगों के लिए भी एक ब्रांच पुल होगा। साथ ही चौराहे का स्वरूप पहले की तरह ही होगा।