बरेली(ब्यूरो)। श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेले के आयोजन के संबंध में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने मेला समिति के सदस्यों से चार से 11 नवम्बर तक आयोजित होने वाले मेले में जिस स्थल पर मेला आयोजित होता है। उन किसानों से मेला आयोजन से पहले उनकी भूमि पर मेला लगने की अनुमति लेने के लिए कहा।

पशुओं का न किया जाए क्रय-विक्रय
मेला समिति के सदस्यों से डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मेले में श्रद्धालु ट्रैक्टर व ट्रॉली पर न आएं, यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साथ ही कहा कि रामगंगा नदी के किनारों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसके लिए मेला आयोजन समिति विशेष रूप से तैयारी करे। पशु मेले का आयोजन न किया जाए और न ही पशुओं का क्रय-विक्रय किया जाए। मेले में ऊंचे झूले व मौत का कुंआ बिना अनुमति के न लगाया जाए। साथ ही धार्मिक मेले में अश्लील नृत्य का आयोजन न किया जाए, इस पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए।

साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान
डीएम ने कहा कि पारंपरिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए और व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। नगर निगम से समन्वय कर सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने व मेलो परिसर में डस्टबिन की संख्या भी अधिक करने के संबंधिक को निर्देश दिए

पुलिस रहेगी अलर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि मेले में सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने में पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्षम है। मेला आयोजन समिति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में आगजनी आदि की घटनाएं न होने पाएं। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी यातायात राम मोहन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, मेला आयोजन समिति के सदस्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।