बरेली ब्यूरो । कार्तिक पूणर््िामा पर चौबारी रामगंगा पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। तीन दिन पहले से ही मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई थी। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन भर बढ़ती रही जिस कारण बदायूं9बरेली और बुखारा रोड सहित लाल फाटक पर जाम की समस्या बनी रही। यहां तक कि लालफाटक रूट से मेला को जा रहे डीएम मानवेंद्र सिंह को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। मेला में दूर दराज से पहुंचे व्यापारियों ने घोड़ों की भी खूब खरीद फरोख्त की। मेले में जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरी व्यवस्था की गई ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

घाट पर मौजूद रही फोर्स
चौबारी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने घाट पर पूरी व्यवस्था पहले से ही कराई थी। मेला प्रशासन ने रामगंगा में वाटर वोट से निगरानी के लिए भी पीएसी मुस्तैद की थी, जो श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोक रहे थे। इस दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए गोताखोरों को भी अलर्ट किया गया। वहीं रेलवे की तरफ से जीआरपी की भी ड्यूटी रही। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग के लिए भी मेला से पहले ही व्यवस्था की गई थी। किसी भी समस्या के लिए जिला प्रशासन और पुलिस का भी कैंप था जहां पर जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर भी दिन भर मुस्तैद रहे। इसके साथ ही मेला में वाच टावर से निगरानी रखी गई।

बच्चों को झूले का क्रेज
मेला में में दूर दराज से आने वाले बच्चों में झूले का भी क्रेज दिखा। मेला में झूलों पर सबसे अधिक बच्चों की संख्या दिखाई दी तो वहीं मेला में आने वालों ने जलेबी, चाट आदि का भी एंज्वॉय लिया।

सेल्फी का दिखा क्रेज
रामगंगा मेले में आने वालों में सेल्फी लेने का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। हर कोई मेले में अपनों के साथ सेल्फी लेकर यादगार पलों को कैद करना चाहता था। रामगंगा घाट पर सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

नाव वालों की हुई चांदी
रामगंगा नदी में इस बार आने वाले श्रद्धालुओं को बोट में सैर कराने के लिए पहले से ही तैयारी की, और इसका क्रेज भी दिखा। वहीं मेला में आने वाले श्रद्धालुओं ने भी बोट में खूब सैर की।

सफाईकर्मी भी रहे मौजूद
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को धूल से मुश्किल न हो इसके लिए मेला रास्ते में टैंकर से छिड़काव किया गया। ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना न पड़े इसके साथ रामगंगा घाट पर होने वाली गंदगी की सफाई करने के लिए मौके पर तैनात रहे सफाई कर्मचारियों ने सफाई भी की।

भंडारे का आयोजन
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान एवं श्री गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर फ्राइडे को भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद संतोष गंगवार ने बीजेपी की सदस्यता के शिविर का आयोजन किया। इस तरह नए वोटर बनने के लिए लोगों को अवेयर किया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ। प्रमेंद्र महेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ। अरुण कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ। केएम अरोरा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रशांत पटेल, आशीष सक्सेना, संघ प्रचारक उमाकांत, मोहम्मद सैफी आदि मौजूद रहे।