-सप्ताह में दो दिन राजकीय कॉलेजेज में पढ़ाएंगे डीआईओएस

>BAREILLY

गवर्नमेंट स्कूल्स में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए पिछले दिनों बीएसए ने स्कूल्स में पढ़ाने के फैसले के बाद अब डीआईओएस ने गवर्नमेंट कॉलेजेज में क्लास लेने की बात कही है। इसके लिए डीआईओएस खुद सप्ताह में दो दिन क्लासेज लेंगे। वह स्टूडेंट्स की फिजिक्स और मैथ्स की उलझनों को सुझलाएंगे। स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे कि वह कैसे फार्मूले समझें। इसके साथ ही डीआईओएस शिक्षकों को बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए सुझाव भी देंगे। ताकि गवर्नमेंट कॉलेजेज का भी रिजल्ट बेहतर रह सके।

शिक्षा का स्तर उठाना मकसद

डीआईओएस मुन्ने अली खां ने बताया कि विभाग और शिक्षकों के तमाम प्रयासों के बाद भी गवर्नमेंट कॉलेजेज में स्टूडेंट्स की संख्या दिनोंदिन गिरती जा रही है। स्टूडेंट्स की संख्या का बीड़ा उठाने का जिम्मा इसलिए खुद उन्होंने उठाया है। सप्ताह में मंडे और सैटरडे को बारी-बारी वह गवर्नमेंट कॉलेजेज में क्लासेज लिया करेंगे। इसमें वह क्लास नौवीं से लेकर इंटर तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। वह समझाएंगे कि सवाल को सॉल्व करने के लिए इसी फार्मूले का प्रयोग क्यों किया गया। किसी दूसरे फार्मूले का क्यों नहीं। इसके साथ ही वह स्टूडेंट्स को बताएंगे कि फार्मूले को कैसे समझें। डीआईओएस ने बताया कि स्टूडेंट्स फार्मूले रटने की कोशिश करते हैं, इस कारण वह उलझ जाते हैं और सवाल सॉल्व करने में कंफ्यूज हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मंशा सातों राजकीय कॉलेजेज में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाना है।