बरेली (ब्यूरो)। जिला अस्पताल रोड पर कुतुबखाना ओवरब्रिज के कारण मरीजों को हो रही परेशानी से जल्द कुछ हद राहत मिलने वाली है। सब कुछ ठीक रहा तो जिला अस्पताल से तीन सौ बेड अस्पताल में कई ओपीडी शिफ्ट की जाएंगी। इससे दूर-दूर से ओपीडी में आने वाले पेशेंट्स के लिए आसानी होगी। दरअसल इन दिनों कुमार टॉकीज से जिला अस्पताल रोड तक कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे रोड पर कीचड़ फैली हुई है। साथ ही सुरक्षा का खतरा बना हुआ है। जिला अस्पताल रोड पर इतनी अधिक गंदगी हो गई है कि दिनभर राहगीर इससे फिसलकर गिरते रहते हैैं। अस्पताल आने वाले पेशेंट्स की परेशानी को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी को तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की बात चल रही है। इसको लेकर सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह व एडीएसआईसी डॉ। मेघ सिंह ने तीन सौ बेड अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारी को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

दूर होगी समस्या
जिला अस्पताल में रोजाना करीब दो हजार पेशेंट्स आते हैैं। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के कारण इन दिनों अस्पताल तक पहुंचने में पेेशेंट्स को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल की अधिकांश ओपीडी को तीन सौ बेड अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। इससे पेशेंट्स को काफी हद तक राहत मिल सकेगी। बता दें कि तीन सौ बेड अस्पताल में पहले सेे ही ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल ओपीडी शिप्ट होने से तीन सौ बेड अस्पताल में पेशेंट्स को अधिक सुवधिाएं मिल सकेंगी।

बनाई जा रही हैं योजना
सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि तीन सौ बेड हॉस्पिटल ओपीडी के एंट्रेस वाले रूम में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इससे वहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर मौजूद कराने के भी निर्देश दिए गए हैैं। फिलहाल तीन सौ बेड हॉस्पिटल में इन दिनों जहां पर दिव्यांग जनों के सीर्टफिकेट बनाए जा रहे हैैं। वहां पर आई ओपीडी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही एंटी रेबीज वैक्सीनेशन, ईएनटी ओपीडी को भी यहां शुरु किया जाएगा। साथ ही एनसीडी को भी यहां शिफ्ट किया जाएगा। सीएमओ ने संबंधित अधिकारी से अस्पताल में पेशेंट्स की सुविधा को देखते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैैं।

रास्ते में हैैं अड़चनें
जिला अस्पताल में आई डिपाटमेंट की ओर से रास्ता निर्माण को लेकर एडीएसआईसी डॉ। मेघ सिंह ने बताया कि विभाग की ओर सीवर टैैंक बना हुआ है। इसमें पूरे अस्पताल का सीवर रिलीज होता है। इस कारण यहां रास्ता बनाने में समस्या हो सकती है।

जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग
इन दिनों जिला अस्पताल रोड से आने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैैं। यहां पर जगह-जगह निर्माण कार्य के लिए गड्ढे किए गए है, जिनमें पानी भरा हुआ है। साथ ही रोड पर कीचड़ बिखरी हुई है। पास में ही पाइलिंग का कार्य भी किया जा रहा है। दिनभर निर्माण स्थल पर बुलडोजर, ट्रैक्टर, मिक्सर आदि कार्य करते रहते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। पुलिस की ओर से रास्ते में बेरिकेडिंग भी किया गया हैैं। लेकिन, उसके बाद भी राहगीर यहां से निकल रहे हैैं। बता दें कि जिला पंचायत रोड से जिला अस्पताल तक आने के लिए अस्थाई रास्ता खोला गया है, जिससे एंबुलेंस को निर्माण कार्य के कारण जाम से दो चार न होना पड़े।