बरेली(ब्यूरो)। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मंडे को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। डीएम ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत बिथरी चैनपुर, क्यारा, नवाबगंज की प्रगति पीछे चल रही है, जिसमें सुधार करने के निर्देश दिए। टीकाकरण में जिले के नवाबगंज, मु़ड़य़ा नबीबक्श, बिथरी चैनपुर में स्थित सही नहीं चल रही है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को सुधार करने के निर्देश दिए।

स्टाफ की कमी को करें दूर

डीएम ने कहा कि जिस सीएचसी व पीएचसी सेंटर में स्टाफ नर्सों की कमी है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाये। उन्होंने क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिये कि 30 सितम्बर को टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। अभी तक केवल 2,643 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है, जिस पर उन्होंने इसकी संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अभी तक 58 प्रतिशत लोगों के कार्ड बन पाये हैं। इसको लेकर डीएम में बैठक में नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने व इसकी लगातार स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह, बीएसए विनय कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।