बरेली (ब्यूरो)। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की स्टेट टॉपर टेन लिस्ट में कला वर्ग के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा है। विज्ञान, कृषि और कॉमर्स वर्ग का एक भी अभ्यर्थी टॉप टेन की लिस्ट में जगह नहीं बना सका। टीचर बनने के लिए यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में आर्ट, साइंस और कृषि वर्ग के सभी वर्ग के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। चारों ही वर्ग के अभ्यर्थियों ने एंट्रेंस एग्जाम दिया। लेकिन, टॉप टेन में आर्ट वर्ग का जलवा रहा। इसमें कॉमर्स, विज्ञान व कृषि वर्ग का एक भी अभ्यर्थी अपनी जगह नहीं बना सका। टॉप टेन लिस्ट नौ में शामिल रागिनी यादव, नीतू देवी, अभय कुमार गुप्ता, विश्वेंद्र सिंह, राधा पटेल, पूजा रानी, नंदिनी पटेल, संजीदा मलिक और परमानंद नागर आर्ट स्ट्रीम अभ्यर्थी हैं। 10 वां स्थान पाने वाले अलीगढ़ के पवन कुमार ने कॉमर्स से यूजी किया है। सांइस का एक भी छात्र टॉप टेन में शामिल नहीं हो सका। इससे एक्सपर्ट भी हैरान हैं।

3,39,358 आर्ट वर्ग के थे
इस बार सेकंड प्रश्न पत्र में कला वर्ग के कुल अभ्यर्थियों की संख्या 3,39,358, वाणिज्य वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या 41,579 विज्ञान वर्ग के कुल अभ्यर्थियों की संख्या 2,23,711 और कृषि वर्ग के कुल अभ्यर्थियों की संख्या 11,131 थी। प्रथम प्रश्न पत्र में हिंदी भाषा का चुनाव कर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 545046 और अंग्रेजी भाषा से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 70,556 थी।

फैक्ट एंड फिगर
6,67,463-कैंडिडेट्स थे रजिस्टर्ड
6,15,021 कैंडिडेट्स का परिणाम जारी किया गया
92.26-परसेंट कैंडिडेट्स रहे बीएड प्रवेश परीक्षा में उपस्थित
7.74-परसेंट कैंडिडेट्स ओवर आल रहे थे अब्सेंट


ऑनलाइन देख सकेंगे रिजल्ट
एमजेपीआरयू ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 5 अगस्त को जारी कर दिया है। एमजेपीआरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in व www.upbed2022.in पर रिजल्ट भी अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आईडी और पासवर्ड डालकर देख सकेंगे। यूपी बीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा रिजल्ट की आंसर की को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

एक ट्रांसजेंडर भी शामिल
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हुआ था। यह ट्रांसजेंडर जौनपुर जिले का था। परीक्षा परिणाम में ट्रांसजेंडर का भी नाम शामिल है, काउंसलिंग के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। वहीं एमजेपीआरयू के जिम्मेदारों की माने तो इस बार प्रवेश परीक्षा में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने परीक्षा दी थी।

19 विवि में मिलेगा प्रवेश
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-2024 के रिजल्ट के आधार पर प्रदेश के 19 विवि के बीएड पाठयक्रम में अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। इनमें एमजेपीआरयू बरेली, डॉ। भीमराव अंबेडकर विवि आगरा, लखनऊ विवि लखनऊ, डॉ। राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या, चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ, बुंदेलखंड विवि झांसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी, वीर बहादुर सिंह पर्वांचल विवि जौनपुर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि गोरखपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर, प्रो। राजेंद्र सिंह विवि प्रयागराज, जननायक चंद्रशेखर विवि बलिया, सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ, गौतम बुद्ध विवि नोएडा, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि अलीगढ़, मां शाकुंभरी विवि सहारनपुर और महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि आजमगढ शामिल हैं।