ऑनलाइन करो ना

बरेली : रेलवे ने अपनी ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ा दिया है। स्पेशल के तौर पर ट्रेनें दौड़ लगाने लगी हैं। ऐसे में अब टिकट के लिए भी मारामारी शुरू हो चुकी है। लेकिन कोरोना अभी कम नहीं हुआ है। अभी भी एक्का-दुक्का केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में सावधानी ही बचाव है। लेकिन सफर करना है तो टिकट भी लेना ही है। इसके लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपके लिए खास घर बैठे टिकट बुक कराने के लिए तरीके लेकर आया है। जिसके जरिए आप न सिर्फ अपनी पर्सनल आईडी बना सकते हैं बल्कि घर बैठे अपने जनरल और तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं।

ऐसे बुक किए जा सकते हैं टिकट

टिकट बुक कर रहे हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या अन्य विकल्प जो भी आपके पास मौजूद हो की आवश्यकता पड़ेगी।

द्धढ्ढक्त्रष्टञ्जष्ट

द्धह्लह्ल//:www.द्बह्मष्ह्लष्.ष्श्र.द्बठ्ठ पर जाकर यूजर नेम एंव पासवर्ड एंटर करके लॉग-इन करें।

- बायीं ओर प्लान माय ट्रैवल का पेज आपके सामने आएगा।

- स्नह्मश्रद्व स्ह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ कहां से ञ्जश्र स्ह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ कहां तक आपको यात्रा करनी है स्टेशन एंटर करें

- ई टिकट विकल्प चुनें सब्मिट बटन में क्लिक करें।

- भुगतान का माध्यम चुने, जिस बैंक के माध्यम से भुगतान करना चाहते हैं तो बैंक का नाम सलेक्ट करें।

- रूड्डद्मद्ग क्कड्ड4द्वद्गठ्ठह्ल का बटन दबाकर क्लिक करें।

स्टेप 5

भुगतान पूरा होने पर इस प्रकार आपकी टिकट आपके स्क्रीन पर होगी, जिसका आप प्रिंट ले सकते हैं।

- अब उस लाइन की सभी ट्रेनों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

- अपनी सुविधानुसार एसी या स्लीपर कोच को सिलेक्ट करें।

- अपनी सुविधानुसार ट्रेन चयन करने उसकी जानकारी इस तरह प्रदर्शित होगी।

- जहां पर ट्रेन किराया एवं सीट उपलब्धता के बारे में जानकारी होगी अब क्चश्रश्रद्म हृश्र2 बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद पैसेंजर्स की डिटेल भरें

- यात्री का नाम, लिंग, उम्र, एंटर करें। यानि आप वरिष्ट नागरिक हैं तो चेक बॉक्स में क्लिक करें। तो छूट का लाभ प्रदान करें।

- कोच कोड एंटर करें यादि कोड पढ़ने में परेशानी होती है क्त्रद्गद्घह्मद्गह्यद्ध ष्टड्डश्चह्लष्द्धड्ड बटन पर क्लिक करें, नया कोड आएगा।

सबसे पहले ऐसे बनाना होगा अकाउंट

- द्धह्लह्लश्चह्य//:www.द्बह्मष्ह्लष्.ष्श्र.द्बठ्ठ पर लॉगइन करें

- इसके बाद आपको साइनअप का ऑप्शन नजर आएगा, इसके लिंक पर क्लिक करें।

- लिंक पर करते ही एक रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा, इसे ध्यान पूर्वक भरें एवं जिसमें लाल का निशान उसे जरुर भरें।

- यहां पर आपका ईमेल एवं मोबाइल नंबर दिखता है यदि दिखाया गया नंबर एवं ईमेल सही है तो बटन में क्लिक करें अन्यथा कैंसिल बटन पर क्लिक करें।

- अब आप ढ्ढक्त्रष्टञ्जष्ट की ट‌र्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए न्ष्ष्द्गश्चह्ल बटन पर क्लिक करें।

- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ढ्ढक्त्रष्टञ्जष्ट यूजर आईडी एवं पासवर्ड के लिए ईमेल चेक करें, एवं एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें।

- साथ ही मोबाइल नंबर वेरिफिशेशन के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल चेक करें एवं वेरिफिकेशन कोड को दिए बॉक्स में एंटर करें।

- वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका ढ्ढक्त्रष्टञ्जष्ट में अकाउंट बन गया।

- अब आप मेन पेज में यूजर आईडी एवं पासवर्ड एंटर कर लॉगइन कर सकते हैं।