बरेली (ब्यूरो)। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत तमाम रोग संक्रामक होते हैं, जोच्मच्छरों के काटने की वजह से फैलते हैं.च्मच्छर गंदगी और ठहरे हुए पानी में रहते हैं। ऐसे में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी।

जिले भर में यह दस्तक अभियान 15 से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 3200 टीमों को लगाया गया। इसमें शहर में 291 और देहात में 2909 डोर टू डोर सर्वे टीमें करेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार सर्वे करने वाली पूछेंगी कि घर में कोई बुखार का मरीज तो नहीं है, अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया के लक्षण मिलेंगे तो उसकी रैपिड कार्ड से टेस्ट कर रिपोर्ट विभाग को भेजेंगी। किसी को दो सप्ताह से खांसी आ रही है तो उसकी टीबी की जांच और भी करेंगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आम जन का जागरूक होने के साथ ही सहयोग करना भी जरूरी है।