-22 मार्च को काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, 23 मार्च से शुरू किया असहयोग

- चार सूत्रीय मांगपत्र की अभी तक प्रशासन से जानकारी न मिलने पर हो चल रहा प्रदर्शन

बरेली : एमजेपीआरयू प्रशासन के खिलाफ मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिएशन ने ट्यूजडे सुबह असहयोग शुरू कर दिया। सभी कर्मचारी प्रशासनिक भवन पास वाहन स्टैंड पर बैठे रहे। हालांकि एमजेपीआरयू प्रशासन ने कर्मचारियों से वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया लेकिन कोई हल निकल नहीं सका। मिनिस्ट्रयल स्टाफ एसोसिएशन का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का हल नहीं निकलेगा तब तक असहयोग चलता रहेगा। कर्मचारी वेडनसडे को भी असहयोग पर रहेंगे। ज्ञात हो इससे पहले 22 मार्च को कैंपस में सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिसमें फोर्थ क्लास कर्मचारी भी शामिल रहे। कर्मचारियों के असहयोग के दौरान एमजेपीआरयू आने वाले कैंडिडेटस सुबह से लेकर शाम तक भटकते रहे लेकिन उनका कोई काम नहीं हो सका।

आज निकल सकता है हल

एमजेपीआरयू मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ एसोसिएशन और फोर्थ क्लास इंप्लॉय ट्यूजडे से अपनी मांगों को लेकर असहयोग शुरू कर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह और रजिस्ट्रार डॉ। सुनीता पाण्डेय ने कर्मचारियों से वार्ता के लिए बुलाया। जिस पर कर्मचारियों ने वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस दौरान एमजेपीआरयू में होने वाले कार्य भी स्थिगित रहे। अपना काम लेकर आने वालों के भी कोई काम नहीं हो सके। इस दौरान विवि आने वाले कैंडिडेट्स को जो जिसमें माईग्रेशन, डिग्री या फिर अन्य काम के लिए आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि आरयू के सभी कर्मचारी तब तक असहयोग पर रहे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है। ज्ञात हो इस संबंध में एमजेपीआरयू के कर्मचारियों ने इस बारे में आरयू प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया था। हालांकि अब आरयू प्रशासन भी समाधान खोजने में लगा हुआ है।