बरेली(ब्यूरो)। सैटेलाइट पर बने वेंडिंग जोन का इनॉग्रेशन मेयर व पूर्व नगर आयुक्त द्वारा 14 जुलाई को किया गया था। अधिकारियों का इसको लेकर कहना था कि इससे सडक़ किनारे होने वाले अतिक्रमण से निजात मिलेगी। लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। दरअसल जिन लोगों को वेंडिंग जोन में स्पेस दिया गया था। वह दुकान वेंडिंग जोन में न लगाकर रोड किनारे ही लगा रहे हैैं। इसी को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है।

वेंडिंग जोन पड़ा खाली
स्मार्ट सिटी की ओर से बनाए गए वेंडिंग जोन का इनॉग्रेशन 14 जुलाई को मेयर डॉ। उमेश गौतम व पूर्व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने किया था। सैटेलाइट वेंडिंग जोन में 70 वेंडर्स को दुकानें आवंटित की गई थी। उसके बाद भी रोड पर अतिक्रमण बना हुआ है। कई वेंडर्स सडक़ किनारे ठेले लगा रहे हैैं। उन लोगों का कहना है कि वेंडिंग जोन में जिनकी दुकानें रोड की तरफ हैैं, उनका ही कम ठीक से चल रहा है। जिनकी दुकानें अंदर हैैंं, उनके यहां पर ग्राहक नहीं आते। इधर निगम के अधिकारियों का कहना है कि हमनें कई बार वेंडर्स को वेंंिडग जोन में वापस भेजा हैै पर वे दोबारा रोड पर आ जाते हैं। वहीं सैटेलाइट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैैं।

फैक्ट एंड फिगर
70 वेंडर्स को मिला सैटेलाइट वेंडिंग जोन में स्पेस
14 जुलाई को हुआ था इनॉग्रेशन
13 स्थानों पर बनाया जाना है वेंडिंग जोन
8800 से अधिक वेंडर्स निगम में रजिस्टर्ड

निगम कर हा अनदेखी
नगर निगम के अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान फेल होते नजर आ रहे हैैं। शहर में जगह-जगह रोड किनारे फड़-ठेले बदस्तूर लगे हुए हैैं। चाहे जिला अस्पताल रोड हो या फिर श्यामगंज चौराहा। जाम से निजात को देखते हुए निगम की ओर से कई बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसे नगर निगम व पुलिस विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कहें या उनकी मिलीभगत, सडक़ पर इस कदर अतिक्रमण लगा हुआ हैैं कि यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

13 वेंडिंग जोन बनाने का है प्लान
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह बताते हैैं कि निगम की ओर से शासन आदेश के बाद 13 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैैं। इसमें किला वेंडिंग जोन व चौपुला वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका हैैं। डेलापीर वेंडिंग जोन में कार्य प्रगति पर है।

वर्जन
जिन वेंडर्स को सैटेलाइट वेंडिंग जोन में स्थान मिला है, उन्हें कई बार रोड से हटाकर वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा चुका है। इसको लेकर पुलिस को भी कार्रवाई करनी चाहिए। निगम की ओर से दो वेंडिंग जोन का कार्य करीब पूरा हो चुका है। साथ ही एक वेंडिंग जोन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
-अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त

इनकी भी सुनें
वेंडिंग जोन में ग्राहक अधिक नहीं पहुंच पाते हैैं, रोड पर ज्यादा ग्राहक आते हैैं। इसलिए हम लोग रोड किनारे दुकान लगा रहे हैैं।
-नोनीराम

चलते फिरते ग्राहक रोड किनारे वाले से ही खरीददारी करते हैैं। वेंडिंग जोन में भी बाहर की दुकानों पर ही ग्राहकों का अधिक फोकस रहता है।
-मुनीश