बरेली(ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बीडीए द्वारा बिल्डर्स व सीडीओ जग प्रवेश के साथ बैठक की गई। डेवलपर्स को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा डेवलप की गई कॉलोनियों के हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए पब्लिक को प्रेरित करें। साथ ही फ्री में पब्लिक को तिरंगा भी दिया जाएगा।

फ्री में दिया जाएगा तिरंगा
बैठक में डेवलपर्स द्वारा 21000 तिरगों को लगाने का आश्वासन दिया गया। इनके अलावा प्राधिकरण द्वारा विकसित की गयी कॉलोनियों में प्राधिकरण स्टाफ के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा खरीदकर, बैंकों तथा व्यवसायिक समूहों एवं समाज सेवी संगठनों के सहयोग से तिरंगा झंडा प्राप्त पब्लिक को निशुल्क वितरित करें।

दिया गया है टारगेट
प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को तिरंगा स्वयं सेवक के रूप में नामित कर अपने निवास स्थल व आस-पास के 10 घरों में झंडा रोहण का लक्ष्य दिया गया है। ग्यारह जुलाई से प्राधिकरण के कार्यालय व प्राधिकरण की योजनाओं के मुख्य चौराहों को तिरंगा रंग से सजाना निर्धारित किया जाएगा। साथ ही उन पर समुचित लाईटिंग की व्यवस्था किए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही पब्लिक को राष्ट्र ध्वज के प्रोटोकाल के बारे में भी अवगत कराया जायेगा। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सचिव योगेन्द्र कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।