-नवाबगंज की चेयरमैन शहला ने डीआईजी से की थी शिकायत

-बेटी की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बरेली- नवाबगंज की चेयरमैन शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर ने बारादरी थाना में लूट, फायरिंग व रंगदारी मांगने की एफआईआर दर्ज करायी है। शहला ताहिर व बेटी समन ने इस मामले की शिकायत डीआईजी से की थी। डीआईजी के आदेश पर फ्राइडे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। समन का आरोप है कि 15 अगस्त को फाइक एंक्लेव निवासी गुलनाज, फैजान, साहिल, अरसद व दो अन्य उनके लखनऊ स्थित घर आए। यह लोग पहले से जानने वाले थे तो सभी को उनकी मां ने नाश्ता कराया। करीब दो घंटे बाद सभी वहां से चले गए। घर से जाने के बाद पता चला कि अलमारी में रखी 40 तोला सोने की ज्वैलरी गायब है।

50 लाख रुपए भी मांगे

वह 16 फरवरी को गुलनाज के फाइक एंक्लेव स्थित घर पहुंचे और चोरी का विरोध किया तो साहिल और अरशद ने कहा कि गुलनाज तुम्हारी दूसरी मां है और एक निकाहनामा भी दिखाया। जिसपर उन्हें पता चला कि सभी ने मिलकर उनके पिता को जाल में फंसाकर गुलनाज से निकाह कराया है। आरोप है कि उसके पिता ने उससे दूसरा निकाह कर लिया है। जब इसको लेकर कार्रवाई की बात कही तो फिर साहिल ने उनपर तमंचा निकालकर फायर कर दिया और धमकी दी कि यदि अपने पिता को चुंगल से छुड़ाने चाहते तो 50 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो तुम्हें बदनाम कर देंगे। यही नहीं उन्होंने उनका पर्स छीन लिया और उनकी मां का भी पर्स छीनने का प्रयास किया और मारपीट की। यही नहीं उसके छोटे भाई के मोबाइल भी 50 लाख मांगने की धमकी का मैसेज भेजा।