बरेली (ब्यूरो)। जिले में तेजी से डेंगू पांव पसार रहा है, वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में भी फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या आम दिनों की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है। वायरल फीवर का आलम यह है कि शहर के हर घर में एक सदस्य फीवर से ग्रसित है। वहीं जिला अस्पताल में भी डेंगू ग्रसित मरीजों के बनाए गए वार्ड फुल हो गए हैं। वहीं बच्चे भी डेंगू की चपेट में लगातार आ रहे हैं। इसी क्रम में ट्यूजडे को भी डेंगू से ग्रसित 14 नये मरीज मिले हैं।

35 सैंपल की रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव
फेस्टिव सीजन के चलते लगातार सरकारी अवकाश के कारण डेंगू की रिपोर्ट भी देरी से आ रही हैं, पिछले दो दिनों से 35 सैंपल की रिपोर्ट अवेटेड थी लेकिन ट्यूजडे को आई 35 सैंपल की रिपोर्ट में 14 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

पहले पिता अब बेटा डेंगू पॉजिटिव
शहर के बारादरी क्षेत्र के सतीपुर मोहल्ला निवासी इंद्र प्रकाश एक सप्ताह पहले फीवर की दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो डेंगू के लक्षण होने पर जब एलाइजा जांच हुई तो रिपोर्ट में इंद्र प्रकाश डेंगू से ग्रसित मिले थें, वहीं मंडे को उनके 8 साल के बेटे दिव्यांश को फीवर की समस्या हुई तो उन्होने मंडे को दोपहर जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में दिव्यांश को एडमिट कराया, यहां डॉक्टर ने फीवर के चलते बच्चे का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा जिसमें बच्चा भी डेंगू से ग्रसित पाया गया।

मलेरिया के मरीज शून्य
जिले में डेंगू के केसेस की तुलना में मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी कम है, सरकारी अवकाश के चलते भी जिले भर में मलेरिया की कुल 38 जांचे की गईं जिसमें एक भी मरीज मलेरिया से ग्रसित नहीं मिला है।

लैब से आई रिपोर्ट में 14 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है वही मलेरिया का ट्यूजडे को कोई नया केस नहीं आया है। जिन एरिया में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां टीमें निरोधात्मक कार्रवाई कर रही हैं। -डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ.