- बाजार आने वालों को होगी सहूलियत, आठ और जल्द बनेंगी

- पहले व्यापारियों ने किया विरोध, बाद में जमा कराया शुल्क

बरेली : शहर में आने वालों को अब अपने वाहन खड़े करने में दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम के सामने शुक्रवार को नगर निगम के सामने कार्यदायी संस्था सत्य साईं कंस्ट्रक्शन ने रोड साइड पार्किंग तैयार कर दी।

करीब तीन महीने पहले नगर निगम के सामने एलन क्लब मार्केट वाली सड़क पर पार्किंग के लिए टेंडर हो गए। आठ अन्य स्थानों पर पार्किंग के लिए टेंडर नहीं आए। दोबारा टेंडर प्रक्रिया में लगाया गया है। महापौर डॉ। उमेश गौतम और अपर नगर आयुक्त ने पार्किंग देखी और वाहनों को व्यवस्थित तरह से खड़ा करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के गौरव चौहान ने बताया कि पार्किंग का ठेका 31 मार्च तक के लिए हुए है। इसमें तीन जगह से वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था होगी।

पार्किंग का किराया

कार, जीप, टैक्सी - 50 रुपये प्रतिदिन

ऑटो, थ्री व्हीलर, ई-रिक्शा - 30 रुपये प्रतिदिन

मोटर साईकिल, स्कूटर - 10 रुपये प्रतिदिन

साइकिल -दो रुपये प्रतिदिन

नौ जगह बनेगी रोड साइड पार्किंग

- सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर से अयूब खां चौराहे के बीच

- हनुमान मंदिर से दीनानाथ चौराहे के बीच का स्थल

- चौपुला चौराहे से मालगोदाम वाली रोड

- प्रभा सिनेमा के सामने से गांधी उद्यान तक

- गांधी उद्यान से श्यामगंज रोड मानसिक अस्पताल के सामने

- बरेली कॉलेज से अयूब खां रोड पर एलन क्लब के सामने

- चौपुला चौराहे से अयूब खां चौराहे के बीच दायी ओर

- चौपुला चौराहे से अयूब खां चौराहे के बीच बायी ओर

शहर में पहली रोड साइड पार्किंग की शुरुआत कर दी है। अगर अब वाहन इधर-उधर खड़े मिले तो निगम भी कार्रवाई करेगा।

अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त