- मंत्री रेखा आर्य का इज्जतनगर के लालपुर में है फार्म हाउस

बरेली, उत्तराखंड की मंत्री के इज्जत नगर के लालपुर स्थित फार्म हाउस से रात में हजारों मछलियों की चोरी का मामला सामने आया है। फार्म हाउस के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, चोरी का आरोप इसी फार्म हाउस पर पहले काम करने वाले पर लगा है, जिसने कुछ दिनों पहले नौकरी छोड़ दी थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है, शुरुआती जांच में एक रात में इतनी सारी मछलियां चोरी की बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है, बताया जा रहा है कि मछलियों की खरीद पर सब्सिडी भी मिलती है, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

कुछ समय पहले डाली गईं मछलियां

इज्जतनगर के अहलादपुर निवासी मदन लाल साहू ने बताया लालपुर इज्जत नगर में उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य पत्‍‌नी पप्पू गिरधारी निवासी ट्यूलिप टावर का फार्म हाउस है। वह वहां पर प्रबंधक है, फॉर्म हाउस में गाय, भैस और मछली पालन होता है, कुछ समय पहले ही तालाब में तीस हजार मछलियां छोड़ी गई थी, रात में बारादरी के अशोक सम्राट नगर निवासी विश्राम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर मछलियों को चोरी कर लिया, इसकी जानकारी होने पर थर्सडे को मदन लाल ने इज्जतनगर पुलिस से इसकी शिकायत की, देर शाम पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली, इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है, थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है, जिस पर आरोप है उसकी तलाश की जा रही है, एक रात में इतनी मछलियों कि चोरी कैसे की गई, मछलियां कहां गई, क्या इसकी वजह है, सबकी जांच हो रही है।