- पिछले एक सप्ताह से 150 से अधिक पेशेंट्स में हो रही कोरोना की पुष्टि

- अधिकांश ए सिम्पटोमेटिक किए जा रहे होम आइसोलेट

बरेली : जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में फ्राइडे को आई रिपोर्ट में जिले में कुल 186 संक्रमित पाए गए। इनमें नारी निकेतन की 14 संवासिनी, सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज समेत कुल 11 पुलिस कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इनमें हुई पुष्टि

संक्रमितों में स्टेडियम रोड का एक, शीशगढ़ का एक, टयूलिप टावर का एक, कृष्णा नगर के पांच, डिफेंस कालोनी का एक, भदपुरा मधुनगरा का एक, नवादा सेखान का एक, मेगा सिटी के दंपती, आशुतोष सिटी के दो, इज्जतनगर रेलवे कालोनी में चार, जागृतिनगर एक, कंघी टोला एक, जाटवपुरा एक, किला थाने का पुलिस कर्मी, हुसैन बाग के एक, अगरास के चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा क्यारा नवीनगर में दो, एक निजी अस्पताल के दो चिकित्सक, राजेंद्र नगर में दो, राइफल क्लब के सामने दो, जलकपुर, प्रेमनगर, संजय नगर, हार्टमैन में दो दो संक्रमित मिले। वहीं एक पीटीसी जवान, सेना का एक जवान, गंगापुर में एक, अशोक नगर, सीएचसी भोजीपुरा, नकटिया, सैनिक कालोनी, देवरनिया, मुस्तफा नगर, चौपुला, स्वरूप नगर, आलमगीरी गंज में एक- एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

फ्राइडे को 186 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है पॉजिटिव पेशेंट्स में पुलिस, हेल्थ कर्मी भी शामिल हैं।

डा। अशोक कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी