-अभिभावकों को सुनिश्चित करनी होगी बच्चों की 70 फीसदी उपस्थिति

<-अभिभावकों को सुनिश्चित करनी होगी बच्चों की 70 फीसदी उपस्थिति

BAREILLY:

BAREILLY:

गरीब तबके के लोंगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार ने एक नया तरीका निकाला है। इसके तहत अब अगर बीपीएल धारक समाजवादी पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजना होगा। इन बच्चों की प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा के टीचरों को दी गई है।

70 फीसदी उपस्थिति कराएं सुनिश्चित

फ्राईडे को बीएसए की ओर से सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लाक में समाजवादी पेंशन योजना के आवेदक अभिभावकों की जानकारी जुटाकर स्कूलों के टीचर्स को मुहैया करानी होगी। टीचरों को आदेश दिये गए है कि योजना के लाभार्थी और आवेदक अभिभावकों के बच्चों की उपस्थिति कम से कम 70 फीसदी होना सुनिश्चित कराएं।

लोगों में अपने बच्चों को स्कूल भेजें। इसके लिए ऐसा कदम उठाया गया है। यह व्यवस्था नए साल में लागू की जाएगी।

- आंनद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी