बरेली (ब्यूरो)। जुमे की नमाज के बाद भीड़ जुटने और खुराफात की आशंका को लेकर जिले भर में हाई अलर्ट रहा। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस विशेष नजर रखे रही। एडीजी राजकुमार, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी रमित शर्मा, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत अन्य अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायता लेते रहे। सुबह से ही नगर में हर चौराहे पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। इस्लामिया मैदान में भी भीड़ जमा न हो इसलिए वहां भी पुलिस बल तैनात रहा।

पूरी थी तैयारी
नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद तीन जून को कानपुर और 10 जून को प्रयागराज सहित अन्य जिलों में हिंसा भडक़ गई थी। उसके बाद से ही जुमे की नमाज के बाद भीड़ जुटने और बवाल होने की आशंका को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर रहती है। एडीजी राजकुमार ने पुलिस बल के साथ इस्लामिया इंका के ग्राउंड का जायजा लिया। वहीं डीएम शिवाकांत द्विवेदी एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कोतवाली क्षेत्र के पुराना शहर व आजादनगर गौटिया सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके अलावा एडीएम सिटी संजीव पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय व एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने भी नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती। इस दौरान वे अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश देते नजर आए।

पहले से कर ली थीं तैयारी
जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को ही पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली थीं। गुरुवार सुबह से ही एसपी सिटी रविंद्र सिंह, एएसपी साद मियां पुलिस ने पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ मिलकर पुराना शहर, जगतपुर, आजादनगर गौटिया समेत शहर के सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया था। इसके साथ ही शाम को एडीजी, आईजी, कमिश्नर, जिलाधिकारी एसएसपी ने भी पुलिस बल के साथ आजमनगर, बांस मंडी, शाहमतगंज, पुराना रोडवेज समेत अन्य स्थानों पर पैदन गश्त की थी।

प्रदर्शन का था एलान
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन का एलान किया था। हालांकि बाद में इसकी तिथि दो दिन आगे बढ़ाकर 19 जून कर दी गई। फिर भी प्रशासन अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता था। अधिकारियों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद सभी से अपने-अपने घरों को जाने का अनुरोध किया। शहर में लगातार ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में दो-दो ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। ड्यूटी प्वाइंट्स पर सुबह से ही पुलिस फोर्स सक्रिय रही।

इंटीग्रेटेड कमांड से निगरानी
सोशल मीडिया पर भी पुलिस बेहद सक्रिय रही। भ्रामक, आपत्तिजनक व अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की घोषणा कर दी गई है। पुलिस को ऐसे मामलों में सीधे मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके आलावा साइबर टीम भी लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। इसके अलावा पुलिस की एक टीम इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से पूरे शहर पर नजर रखे हुए है।

वर्जन
जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रशासन अलर्ट रहा। अधिकारियों ने शहर का जायजा लेते रहे। धर्मगुरुओं का भी सहयोग रहा।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी