बरेली (ब्यूरो)। शहर के प्रमुख चौराहों समेत सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हैरत की बात तो यह है कि दस फीसदी लोगों के चेहरे पर भी मास्क नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। जानलेवा कोरोना वायरस ने नए वैरिएंट के रूप में दस्तक दे दी है। साउथ अफ्रीका समेत अन्य देशों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। जिसके चलते शासन ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर हेल्थ डिपार्टमेंट को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन देशों से लौटने वालों पर नजर
हेल्थ अफसरों के अनुसार कोरोना से नये वैरिएंट को देखते हुए साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना, हांगकांग, इजराइल, यूके समेत अन्य देशों से लौटने वालों की खास निगरानी रखी जाएगी, जिसके लिए सर्विलांस और स्टेटिक टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।

रहना होगा होम आइसोलेट
हेल्थ अफसरों के अनुसार विदेश से आने वालों की ट्रैसिंग के बाद उनकी आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी वहीं उन्हें दस दिन तक होम या फिर कोविड हॉस्पिटल में आइसोलेट रहना होगा।

पार्षद करेंगे वार्डों का सर्वे
प्रशासन ने शहर के सभी 80 वार्डों के पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने वार्डों का नगर निगम के अधिकारियों के सहयोग से सर्वे कर देखेंगे कि किसी मोहल्ले में लोग फीवर, खांसी और जुकाम की समस्या से ग्रसित तो नहीं हैं। ऐसा होने पर तत्काल हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचना देंगे, सभी की टीम भेजकर तत्काल कोरोना जांच कराई जाएगी।

टोल प्लाजा, जंक्शन और रोडवेज पर लगाई टीमें
बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों की शहर में एंट्री से पहले ही जांच हो सके इसके लिए फतेहगंज टोल प्लाजा, रेलवे जंक्शन और रोडवेज बस स्टेशनों पर स्टेटिक टीमों की तैनाती कर दी गई है जो कि बाहर से आने वाले पैसेंजर्स की जांच करने के बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करने देंगे।

प्रिसिंपल को भी जारी किए आदेश
शासन की गाइडलाइन के अनुसार अभी 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगी है इसी क्रम में जिले के परिषदीय विद्यालय और प्राइवेट स्कूलों के प्रिसिंपल को डिपार्टमेंट की ओर से आदेश जारी किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों का संबंधित क्षेत्रों की आशा और एएनएम के माध्यम से लगातार हेल्थ चेकअप किया जाएगा। किसी भी बच्चे में कोविड के लक्षण होने पर फौरन इसकी सूचना विभाग को देनी होगी और टीमें भेजकर बच्चों की जांच कराई जाएगी।

फैक्ट फाइल
- 16,01,631 कोविड की जांचें की गईं हैं जिले में अब तक
- 44,035 अब तक मिल चुके हैं संक्रमित
- 377 संक्रमितों की अब तक हुई मौत
- 1 एक्टिव केस है कोरोना का जिले में
- 1500 से 2000 के करीब डेली हो रही कोविड की जांचें
- 3500 टीमें जिले में करेंगी फाइलेरिया के साथ कोविड का भी सर्वे

वर्जन
विदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुपालन में टीमों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं वहीं बाहरी देशों से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जाएगी, उन्हें दस दिन तक आइसोलेट रहना अनिवार्य होगा।
डॉ। आरएन गिरी, जिला सर्विलांस अधिकारी