(बरेली ब्यूरो)। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। सोमवार को भाजपा के चार और सपा के दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी प्रत्याशी चंद समर्थकों के साथ सादगी से पहुंचे। नवाबगंज के सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ई-रिक्शा पर बैठकर नामांकन कराने आए।

पहले निकलवाया मुहूर्त
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा, सपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस और बसपा के सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे गए हैं। प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाया था। इस कारण सोमवार को कई प्रत्याशी नामांकन कराने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। सबसे पहले सुबह 11 बजे भाजपा के कैंट सीट से प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट आकर नामांकन कराया। इसके बाद बिथरीचैनपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ। राघवेंद्र शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। फिर शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ। अरुण कुमार नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक के साथ नामांकन कराया। कुछ देर में ही समाजवादी पार्टी के नवाबगंज के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार ई-रिक्शा पर बैठकर कलक्ट्रेट तक पहुंचे। उनके वाहन को सौ मीटर पहले ही रोक लिया गया था। इस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद बहेड़ी से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल ङ्क्षसह गंगवार सादगी से नामांकन कराने कलक्ट्रेट आए। उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर करीब दो बजे सपा के शहर सीट के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल अपने चंद समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। एक प्रस्तावक व एक अनुमोदक के साथ उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।