-पहले स्कूल्स में कनेक्शन के लिए बजट मुहैया कराने को मांगी थी लिस्ट, अब किचन मद से कनेक्शन लेने का दिया निर्देश

>BAREILLY

गैस कनेक्शन खरीदने को लेकर शासन की ओर से आए नए निर्देश ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। दरअसल, शासन ने पहले बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे स्कूल्स का आकंड़ा मुहैया कराया जाए, जहां गैस कनेक्शन नहीं है। जब अधिकारियों ने लिस्ट भेज दी तो अब शासन ने निर्देश दिया कि मार्च में किचन मद में जो बजट भेजा गया था। उसमें बचे रुपयों से कनेक्शन लें। दिक्कत यह है कि स्कूल्स के पास बजट बचा खत्म हो गया है। ऐसे में कनेक्शन लेने में उन्हें परेशानी आ रही है।

पांच हजार का मिलना था बजट

शासन के निर्देश पर एमडीएम प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक कुंवर डीबीबी सिंह ने 23 जून को सूबे के सभी बीएसए को लेटर लिखकर उन स्कूल्स की लिस्ट मांगी कि जहां गैस कनेक्शन नहीं है। अधिकारियों ने ऐसे 750 स्कूल्स की लिस्ट भेजी, लेकिन हाल में प्राधिकरण ने स्थानीय अधिकारियों को झटका देते हुए कहा कि मार्च में किचन मद के लिए जो पैसा भेजा गया था। स्कूल्स उससे ही गैस कनेक्शन और बर्तन खरीदें। प्राधिकरण के इस फरमान से स्थानीय अधिकारी परेशान हैं। क्योंकि वह मार्च माह में भेजे गए करीब ढाई लाख रुपए के बजट को बर्तन खरीदने में खर्च कर चुका है। एमडीएम कोआर्डिनेटर गौरव कुमार ने कहा कि शासन ने निर्देश दिया कि मार्च में भेजे गए बजट से गैस कनेक्शन लिया जाए। लेकिन बजट खत्म हो गया है।