-एसएमसी में शामिल करने की मांग, बीएसए को प्रधान संघ ने सौंपा ज्ञापन

>BAREILLY

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) से बाहर किए जाने के विरोध में मंडे को ग्राम प्रधान संघ के मेंबर्स ने बीएसए का घेराव किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने कहा कि एसएमसी से बाहर किए जाने के कारण स्कूलों में पढ़ाई पर प्रभाव पड़ा है साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता भी खराब हुई है। इस दौरान प्रधान संघ ने एसएमसी में शामिल करने के लिए बीएसए एश्वर्या लक्ष्मी यादव को ज्ञापन भी सौंपा।

जुलाई से शुरू होगा शैक्षिक सत्र

शासन के आदेश के बाद दूसरी बार भी शैक्षिक सत्र अप्रैल से स्टार्ट हो चुका है। इस वक्त स्कूल्स में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। जुलाई से दोबारा सत्र शुरू होगा। मंडे को प्रधान संघ ने बीएसए एश्वर्या लक्ष्मी यादव का घेराव किया। उन्होंने कहा कि एसएमसी से उनके बाहर होने के कारण परिषदीय स्कूल के शिक्षक निरंकुश शासक हो गए हैं। अप्रैल में शिक्षक देरी से पहुंचे और जल्द बंद करके चले जाते थे। इससे शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है। इसके साथ ही नौनिहालों को घटिया किस्म का एमडीएम बांटा गया था। प्रधान संघ ने बीएसए से मांग की कि शिक्षा के स्तर और एमडीएम की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उन्हें एसएमसी में शामिल किया जाए। बीएसए ने प्रधानों से कहा कि सरकार ने उन्हें एसएमसी से बाहर किया है। इसलिए वह उनकी मांग को शासन भेज दी जाएगी।