बरेली (ब्यूरो)। पुलिस ने रविवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। साथ ही एक टॉप टेन बदमाश को निर्मित और अद्र्धनिर्मित अवैध तमंचों के साथ मौके से गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। रविवार को प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ कस्बा सेंथल में आईटीआई बिल्डिंग के पीछे जंगल में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि एक टॉप टेन बदमाश तस्लीम पुत्र छुटके निवासी गांव लाडपुर उस्मानपुर थाना हाफिजगंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उस पर अलग-अलग थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने फरार आरोपी का नाम मुस्ताक बताया है।

ये हुई बरामदगी
दो तमंचे पूर्ण निर्मित 12 बोर, 2 तमंचे अद्र्धनिर्मित 12 बोर, 1 पौनिया 315 बोर अद्र्धनिर्मित, बंदूक की लोहे की बॉडी अद्र्धनिर्मित, 1 डाई मशीन, 2 कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ ही नाल, तमंचा, हथौड़ा, पत्तियां, लोहे का बाट, हथौड़ा रेती, छैनी, सुम्भी व अन्य उपकरण।

वर्जन
अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसका साथी फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। कहां-कहां अवैध तमंचे बेचते थे, उसकी जांच की जा रही है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात