इतनी है फीस

-500 रुपए सुबह और शाम प्रति घंटा प्रति व्यक्ति

-400 रुपए दोपहर प्रति घंटा प्रति व्यक्ति

इतनी है टाइमिंग

- 6 से 9 मॉर्निंग शिफ्ट

-10 से 4 आफ्टरनून शिफ्ट

-6 से 10 ईवनिंग शिफ्ट

3 कोच की गाइडंस में लोग कर सकेंगे एक्सरसाइज

- स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में बना जिम खोलने के आदेश जारी

- आरएसओ ने मशीनों का ट्रायल कर दुरुस्त कराई व्यवस्थाएं

बरेली : मार्च से कोरोना का संकट गहराया तो इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य को बंद कर दिया गया ऐसे में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में बने जिम को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन आज यानि संडे से जिम को प्रशासन के आदेश के बाद ओपन किया जा रहा है।

आरएसओ ने किया मशीनों का ट्रायल

जिम ओपन होने का आदेश आने के बाद सैटरडे को आरएसओ ने जिम में लगी मशीनों का खुद ट्रायल किया। वही पिछले कई माह से जिम बंद होने के कारण यहां मशीनों की साफ सफाई कराई गई, वहीं नई लाइटें भी जिम में लगवाई गई हैं जिससे यहां आकर सेहत बनाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कोरोना गाइड लाइन का भी ध्यान

आरएसओ के अनुसार जिम के बाहर एक नोटिस चस्पा किया जाएगा, जिसमें कोरोना गाइड लाइन लिखी होंगी जो भी इसका पालन नहीं करेगा संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं ट्रेनर को भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

संडे से जिम ओपन होगा, इसके तहत जिम परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराकर मशीनों का भी ट्रायल किया गया है। वहंी कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

विजय कुमार, आरएसओ