बरेली(ब्यूरो)। सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को आम आदमी के लिए और भी आसान करने के लिए नई पहल की गई है। आपने एटीएम से पैसे तो जरूर निकाले होंगे। लेकिन, अब सरकार की ओर से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे हेल्थ एटीएम इंस्टॉल किए जाएंगे, जिनसे कुछ देर में ही 18 प्रकार की जांचों की सुविधा मिलेगी। साथ ही इससे आम आदमी की जेब पर जांच के अतिरिक्त खर्च का भार नहीं पड़ेगा। हेल्थ एटीएम से लंबी कतारों से भी निजात मिल सकेगी।

साढ़े चार लाख रुपए है लागत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी व भोजीपुरा सीएचसी पर लगाए जाने वालों हेल्थ एटीएम को डोनेशन के माध्यम से लगाया जाएगा। अभी हेल्थ एटीएम लगाने के लिए बीएल एग्रो व एसआरएमएस सामने आए हैैं। इन्हें इस माह के अंत तक इंस्टॉल करने की योजना है। इससे पब्लिक को फ्री में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि जिले में एक जिला अस्पताल, एक 300 बेड अस्पताल, 16 सीएचसी, 71 यूपीएचसी व सौ से अधिक निजी अस्पताल है। आने वाले समय में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह एटीएम लगाए जाएंगे। करीब साढ़े चार लाख की लागत से लगने वाले हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, पल्स रेट, हार्ट रेट, हाईट समेत कुल 18 प्रकार की जांचें करने की सुविधा मिलेगी। हेल्थ एटीएम से जांच के बाद कुछ देर में ही रिपोर्ट का प्रिंट निकल आएगा।

परेशानी का करना पड़ता है सामना
अमूमन देखा जाता है कि आम आदमी को जिला अस्पताल में जांच कराने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिससे अधिक समय लगता है। औसतन जिला अस्पताल आकर एक जांच कराने के लिए किसी एक जांच कराने के लिए जिला अस्पताल में कम से कम एक घंटे से अधिक का समय, साथ ही अस्पताल में लगने वाली भीड़ से भी दो-चार होना पड़ता है। एटीएम की सुविधा सीएससी सेंटर्स पर मिलने के बाद लोगों को सामान्य जांचों के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि हेल्थ एटीएम के संंचालन की जिम्मेदारी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी की होगी।