बरेली ( ब्यूरो )। इस्लामिया गल्र्स इंटर कालेज में बुधवार को श्री निवास रामानुजन जयंती के उपलक्ष्य में गणित दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गणित के सूत्र की प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर कक्षा नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कक्षा दसवीं की हिरा बी ने दो मिनट में गणित के 20 सूत्र बोल कर रिकार्ड बनाया।

क्विज प्रतियोगिता में ब्रह्मगुप्त टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसकी टीम लीडर कक्षा ग्यारहवीं की मेहरीन रहीं। दूसरा स्थान आर्यभट्ट टीम को दिया गया, जिसकी टीम लीडर सुहानी और तीसरा स्थान भास्कराचार्य टीम को दिया, जिसकी लीडर अनमता खान रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा ग्यारहवीं की किसा रिजवी की टीम को दिया गया। दूसरा स्थान खुशी और तीसरा स्थान कक्षा निशात फातिमा की टीम को दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की इमरा नाज को प्रथम, अल्फिशा आफताब को द्वितीय और हिरा बी को तृतीय स्थान दिया गया। भाषण प्रतियोगिता और कविता में जहाना बी, सोफिया आयरा, अलीशा ताहिर, अफीफा जूही ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या चमन जहां ने विजेता छात्राओं को पदक पहनाकर गणित की महत्ता को बताया व उनका उत्साहवर्धन किया।