बरेली (ब्यूरो)। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी होटल संचालकों ने अभी तक न तो आग से बचाव के मानक पूरे किए हैं और न ही फायर एनओसी ली है। बिना एनओसी वाले होटलों की सूची कार्रवाई के लिए एडीएम सिटी को भेजकर विभागीय अधिकारियों ने खानापूर्ति कर ली। हैरत की बात यह है कि डेढ़ महीना बीतने के बाद भी अब तक फायर डिपार्टमेंट की ओर से भेजी गई सूची महज तीन किलोमीटर दूर कलेक्ट्रेट में बैठे अफसरों को नहीं मिली। वहीं फायर डिपार्टमेंट ने बिना एनओसी वाले होटलों की सूची भेजने के बाद कोई जानकारी नहीं ली कि इसमें आगे क्या कार्रवाई हुई। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि जानबूझ कर बिना एनओसी चल रहे होटल्स को लोगों की जान से खिलवाड़ करने की छूट दी जा रही है।

जिम्मेदारी से झाड़ रहे पल्ला
सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि आठ अक्टूबर को बिना फायर एनओसी संचालित होने वाले 61 होटलों की सूची एडीएम सिटी आरडी पांडेय को भेज दी गई थी। इसके बाद भी अभी तक मात्र नौ होटलों के संचालकों ने फायर एनओसी ली है। जबकि 52 होटल अभी भी बिना एनओसी संचालित हो रहे हैं। कहा कि यदि बिना फायर एनओसी वाले होटलों में कोई आग की घटना होती है तो इसके लिए होटल स्वामी स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।

फिर चलाएंगे अभियान
सीएफओ ने बताया कि जिन होटलों के ओनर ने अभी तक मानक पूरे नहीं किए हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही दोबारा से अभियान चलाकर शहर में संचालित होने वाले बिना एनओसी वाले संस्थानों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इनकी भेजी थी सूची
-होटल बरेली पैलेस, स्टेशन रोड
-द अशोका होटल मिनी बाईपास
-सिविल मिलिट्री होटल स्टेशन रोड
-होटल कार्लटन स्टेशन रोड
-होटल पटेल कोर्णाक स्टेशन रोड
-होटल एआर पैलेस स्टेशन रोड
-एसएसटी गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-एसजीएन गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-होटल सफायर स्टेशन रोड
-होटल राज स्टेशन रोड
-होटल शान रॉयल स्टेशन रोड
-सिमाया गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-साहिल गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-क्लासिक गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-किंग गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-गोल्ड स्टार गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-गोल्ड गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-मंजिल गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-सुपर इंडियन गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-रिओ सिटी गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-होटल के बरेली, स्टेशन रोड
-होटल रॉयल क्लासिक स्टेशन रोड
-होटल श्री राजकमल, स्टेशन रोड
-बाबाजी गस्ट हाउस स्टेशन रोड
-होटल ब्रोडवे स्टेशन रोड
-होटल आशा किरन स्टेशन रोड
-होटल श्री भास्कर स्टेशन रोड
-होटल ईस्ट लाइट स्टेशन रोड
-होटल पार्क प्रेसीडेंसी स्टेशन रोड
-होटल यांत्रिक स्टेशन रोड
-होटल मंदाकिनी स्टेशन रोड
-होटल आकेजन स्टेशन रोड
-होटल एल ए अयूब खां चौराहा
-होटल लता आरकेड इन अयूब खां चौराहा
-राज पैलेस गेस्ट हाउस रोडवेज के पास
-होटल चडढा पैलेस रोडवेज के पास
-आरके गेस्ट हाउस रोडवेज के पास
-युवराज होटल रोडवेज के पास
-नूपुर होटल रोडवेज के पास
-होटल कासा डिवाइन पीलीभीत बाइपास
-कृष्णा रेजीडेंसी डोहरा रोड
-होटल पार्क ग्राण्ड पीलीभीत बाइपास
-होटल हीरा पन्ना सौ फुटा रोड
-होटल ली साईप्रेस पीलीभीत बाइपास
-सोबती कॉन्टीनेटल पीलीभीत बाइपास
-होटल देवभूमि निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-राजरतन गेस्ट हाउस कटरा चांद खा
-होटल राजानी निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-होटल सैटेलाइट निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-होटल अयान निकट सैटेलाइट बस स्टैंड
-होटल वैशाली बारातघर
-होटल राजमहल पीलीभीत रोड
-द रॉयल होटल पीलीभीत रोड
-दरबार ए खास पीलीभीत बाइपास
-होटल अतिथि कचहरी के सामने
-होटल सहगल सिटी स्टेशन रोड
-सीएल बैंकेट हॉल सिटी स्टेशन रोड
-होटल प्लाजा चौपला चौराहा
-होटल स्पार्क चौपला से कुतुबखाना रोड
-मानसरोवर होटल
-होटल ओबराय आनंद

मात्र इन्होंने ली एनओसी
-राज पैलेस गेस्ट हाउस रोडवेज के पास
-गोल्ड स्टार गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-गोल्ड गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-रिओ सिटी गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-होटल रॉयल क्लासिक स्टेशन रोड
-बाबाजी गेस्ट हाउस स्टेशन रोड
-होटल ब्रोडवे स्टेशन रोड
-होटल पटेल कोर्णाक स्टेशन रोड
-होटल राज स्टेशन रोड

बोले अधिकारी
एडीएम सिटी को बिना एनओसी वाले 61 होटलों की सूची भेजी गई थी। जिनमें से नौ होटलों के संचालकों ने मानक पूरे कर फायर एनओसी ली है। शेष 52 होट्ल्स अभी भी बिना एनओसी संचालित हो रहे हैं।
चंद्रमोहन शर्मा, सीएफओ

फायर डिपार्टमेंट से बिना एनओसी वाले होटलों पर कार्रवाई के लिए भेजी गई सूची का संज्ञान नहीं है। सीएफओ से बात की जाएगी।
शिवाकांत द्विवेदी, डीएम

फायर डिपार्टमेंट से बिना एनओसी वाले होटलों पर कार्रवाई के लिए भेजी गई सूची की जानकारी नहीं है। यदि सूची आई तो उस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।
आरडी पांडेय, एडीएम सिटी