बरेली(ब्यूरो)। शपथ ग्रहण के दौरान बरेली क्लब के ग्राउंड में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित मेयर ने बरेलियंस का बहुत अभार व्यक्त किया। इस के साथ ही डेवलपमेंट को ले कर कई सारे वादे भी मंच से कर डाले। इस दौरान भावुक हुए गौतम ने कहा कि नगर में विकास के नाम पर प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ, इसे मैं कभी नहीं भुला सकता। चुनाव में मतदाताओं ने मुझ में जो भरोसा दिखाया, उस के लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। आज इस अवसर पर मैं शपथ लेता हूं कि सिटी में जो 25 परसेंट वर्क शेष बचा है, उसे दो वर्षों के अंदर पूरा करवा दिया जाएगा। बरेली 2018 में स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया था, तब से चमकने की राह पर अग्रसर है। मेरा वादा है कि बहुत जल्द अपना सिटी विश्व पटल पर चमकता दिखाई देगा।

बन रहा सेफ सिटी
मेयर ने सीएम का जिक्र करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह रहे थे बरेली सेफ सिटी बन रहा है। माताएं-बहनें शहर में सेफ फील कर रही हैं। उन्होंने भाषण का अंत जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों के साथ किया।

निकलवा लो घोषणा पत्र
शपथ समारोह के चीफ गेस्ट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा बरेली में दूसरी बार बड़े अंतर से कमल खिला है। पार्टी को बहुमत मिला है, विकास करना पीएम और सीएम का संकल्प है। साथ ही कहा कि घोषणा पत्र निकलवाओ हमनें जो कहा वो पूरी पारदर्शिता के साथ किया। स्मार्ट सिटी वर्क में ट्रांसपेरेंसी है। अभी जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। बरेली को सजाने व संवारने का काम मेयर द्वारा किया जाएगा।

गो माता ने दिया आशीर्वाद
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा गऊ माता के आशीर्वाद से उमेश गौतम दोबारा मेयर बने हैैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। अरुण कुमार ने कहा यह ट्रिपल इंजन की सरकार है, उन्होंने पहला इंजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरा इंजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व तीसरा इंजन नवनिर्वाचित मेयर डॉ। उमेश गौतम बताते हुए कहा यह सिटी के डेवलपमेंट के लिए बहुत तेजी से काम करेेंंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री व विशिष्ट अतिथि बीएल मौर्य ने कहा स्मार्ट सिटी को और भी स्मार्ट बनाया जाएगा। वहीं मंच पर उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय ंिसह शाक्य मे कहा देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। अगले पांच साल में शहर पहचाना नहीं जाएगा, पीएम के स्मार्ट शहर के सपने को धरातल पर उतारा जा रहा है।

हावी रहीं अव्यवस्थाएं
बरेली क्लब ग्राउंड में बारिश के कारण देरी से शुरू हुए कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं हावी रहीं। मैनेजमेंट ठीक से न हो पाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंच पर उपस्थित पशुधन एवं दुग्ध मंत्री को जैसे ही संबोधन के लिए बुलाया गया, वैसे ही माइक बंद हो गया। जिससे वह अपने स्थान पर जा कर बैठ गए, हालांकि कुछ देर बाद माइक ठीक होने पर उन्होंने जनता को संबोधित किया। वहीं मंच के आसपास तमाम लोग इकट्ठे हो गए, जिन पर पुलिस-प्रशासन भी काबू नहीं कर सका।

मौसम हुआ ख्रराब
शनिवार सुबह से खराब हुए मौसम ने व्यवस्थापकों के समक्ष समस्या खड़ी कर दी। बताया जा रहा है पहले शपथ समारोह आईएमए हॉल में कराया जाना था। लेकिन, अधिक संख्या में लोगों के आने व कुछ देर बाद मौसम ठीक होने पर बरेली क्लब ग्राउंड पर ही कार्यक्रम को शुरू किया गया। दोपहर 12 बज कर 48 मिनट पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डॉ। उमेश गौतम को मेयर पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। मेयर ने मंचासीन वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के बाद एक बार में 40 पार्षदों को शपथ दिलाई।