बरेली (ब्यूरो)। मुझे पति के साथ नहीं रहना है, पति की सेलरी का मुझे हिस्सा चाहिए। क्योंकि पति का दूसरी महिला से अफेयर हैमेरी शादी को अभी 9 माह हुए पत्नी मेरे साथ नहीं रहती है जबकि वह 3 माह की गर्भवती है। मुझे यह बात समझ नहीं आ रही है। क्योंकि पत्नी शादी के बाद से ही मायके रह रही है। इसीलिए मुझे डीएनए टेस्ट कराना है। जी हां कुछ इसी तरह के दो केस परिवार परामर्श केद्र पर काउंसलिंग के लिए वेडनेसडे को पुलिस लाइंस पहुंचे थे। जिसमें इसके अलावा एक केस और भी था, जिसमें महिला ने ससुराल वालों पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। महिला ने आरोप लगाया कि जो उसके साथ अश्लील हरकतें करता है पति भी उसका साथ देता है। इसीलिए मैं पति के साथ ही ससुराल वालों से दूर रहना चाहती हूं। ताकि मैं अपनी जिंदगी जी सकूं। तीनों केसेस की पूरी बात सुनने के बाद काउंसलर ने सभी को अगली डेट पर बुलाने का समय दिया है। आइए बताते हैं आपको तीनों केसेस के बारे में

केस::1
शहर के थाना सीबीगंज निवासी महिला की शादी 12 फरवरी को 2020 को कर्मपुर चौधरी के युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद महिला मायके आ गई। जबकि पति फर्नीचर का काम शहर के बाहर करता है। महिला ने पति पर आरोप लगाया कि वह ड्रग्स लेता है और उसके साथ मारपीट करता है, आरोप है ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकतें की विरोध करने पर मारपीट की। महिला ने मामले की शिकायत थाने में की तो केस परिवार परामर्श केन्द्र भेज दिया। वेडनसडे को महिला और उसका पति परामर्श केन्द्र पहुंचे जो पर पति को जानकारी हुई की पत्नी 3 माह की गर्भवती है तो वह चौंक गया। बोला जब मैं पत्नी से दूर रहकर काम करता हूं तो पत्नी गर्भवती कैसे। पति ने तुरंत ही डीएनए जांच की बात कही। हालांकि काउंसलर ने दोनों को समझाने की प्रयास किया बात नहीं बनी तो अगली डेट देकर घर भेज दिया।


केश -2
शहर के ही एक पुलिस ऑफिस में तैनात हैं, महिला की राजनीति में रूचि है.पत्नी राजनीति में जाना चाहती हैं लेकिन पति को पंसद नहीं है। इसीलिए दोनों में तकरार शुरू हो गई। दंपत्ति के दो बच्चे हैं, जो पुरुष के पास रहते हैं जबकि महिला उसी घर में अकेली रहती है। वेडनसडे को दपंत्ति परामर्श केन्द्र पर पहुंचे जहां पर महिला अपनी जिद पर अलग रहने को अड़ी रही। महिला का कहना था कि पति की सेलरी की आधी सेलरी उसे चाहिए। वह अलग रहना चाहती है वह पति के साथ नहीं रहेगी। वहीं महिला के पति ने अपनी सेलरी क पूरा खर्च और बच्चों की फीस का खर्च दिखाया और बताया कि वह कैसे आधी सेलरी पत्नी को दे सकता है। काउंसलर के समझाने से बात नहीं बनी तो उन्हें भी अगली डेट पर बुलाया गया है।

केश-3
शहर के दीवानाखाना बरेली की रहने वाली युवती की शादी बहेड़ी निवासी युवक से 12 साल पहले हुई थी। महिला का कहना था कि शादी के बाद से पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर ससुराल वालों ने भी उसके साथ मारपीट की। एक दिन ननद के पति ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जबकि पति ने भी देख लिया इसके बाद भी पति ने ननद के पति का विरोध करने की जगह उसको ही पीटा। महिला का कहना था कि वह अब पति के साथ अलग रहना चाहती है। लेकिन वह ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती है। वहां काउंसलिंग के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो दोनों को अगली डेट देकर फिर से बुलाने की बात कही है।