बरेली( ब्यूरो ।): शहर के डीडी पुरम के राजकीय उद्यान सेंट्रल पार्क शहर के बड़े पार्कों में गिना जाता है, लेकिन अनदेखी के चलते पार्क बेरौनक होता जा रहा है। पार्क में जगह-जगह कचरे के ढेर लगा दिए हैं। पार्क में बच्चों के मनोरंजन के साधन भी नहीं है। पार्क में वॉटर हार्वेस्टर लगा हुआ है जिसकी बाउंड्री वॉल भी काफी टाइम से गायब है जिसकी वजह टहलने वाले लोगों को परेशानी होती है।

सुविधाओं का टोटा
पार्क में बच्चों के लिए झूले, रेंप
में से कोई भी सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से वहां से सिर्फ बड़े ही सुबह-शाम टहलने आते हैं। सुविधाएं न होने की वजह से कोई भी बच्चा नहीं दिखाई देता है। पार्क में खेलने के साधन नहीं होने के चलते कॉलोनी में रहने वाले बच्चे इंडोर गेम्स के सहारे टाइम पास करते हैं।

गंदगी को लगा अंबार
पार्क में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। पार्क के पेड़ों को काटकर वहीं छोड़ दिया गया है.पेड़ों के सूखे पत्ते भी पार्क के अंदर ही जला दिए जाते हैं, जिससे यहां टहलने के लिए आने वाले लोगों को सांस लेने में भी प्रॉब्लम होती है।

वर्जन
पार्क मे सारी सुविधाएं हैं। लेकिन कालोनी में रहने बच्चों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चे कहां खेलने जाएं। वह तो घरोंं में कैद होकर रह गए हैं। बाहर से आने वाले लोग पार्क में गंदगी करते हैं।
सचिन


पार्क में सुबह लोग टहलने के लिए आते हैं। लेकिन इस पार्क में अब पहले से ज्यादा गंदगी रहने लगी है। ऐसे में पार्क की सफाई होना भी जरुरी है। जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिए

डीडी पुरम स्थित सेंट्रल पार्क अनदेखी के चलते हो गया बदहाल ,पार्क में लगे वॉटर हार्वेस्टर की टूटी बाउंड्री वॉल, नहीं है बच्चों के मनोरंजन को कोई साधन।

बाहर से आने वाले लोग पार्क को गंदा करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हॉस्पिटल में आने वाले लोगों गंदगी करते हैं। लोग खाने-पीने की चीजों के रैपर आदि पार्क में छोड़ जाते हैं
मधु कोहली

शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पार्क की देखरेख ठीक तरह से नहीं हो रही है तो इस बारे में जिम्मेदार अधिकारी को कहा जाएगा।
जोगेंद्र सिंह, वीसी बीडीए