बरेली (ब्यूरो)। शहर की सडक़ों के अवैध कट चंद लोगों के लिए भले ही काम के लगते हों लेकिन यह कहीं न कहीं लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। अवैध कट के कारण शहर की सडक़ों पर डेली कोई न कोई टकरा कर घायल हो जाता है तो कई बार इस तरह टकराने से जान भी चली जाती है। लेकिन इन अवैध कट को बंद करने के लिए कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। इनसे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने संडे को &खतरनाक कट&य कैंपेन के तहत सौ फुटा रोड की हकीकत जानी तो वहां पर चौकाने वाली स्थित सामने आई। सौ फुटा रोड पर बेहिसाब अवैध कट देखने को मिले। सौ फुटा रोड से निकलने वालों की मानें तो इस रोड पर आए दिन कोई न कोई वाहन सवार अवैध कट से निकलने की जल्दबाजी में हादसे का शिकार हो जाता है।

अवैध कट ऊपर से अतिक्रमण
सौ फुटा रोड की बात करें तो यह रोड कहने को तो मात्र डेढ़ किलोमीटर की है। लेकिन इस रोड पर 10 से अधिक अवैध कट बना दिए हैं। जबकि इस रोड पर इतने कट की जरूरत भी नहीं है। इसके साथ ही इस रोड पर लोगों ने भी बेतहाशा अतिक्रमण कर रखा है। जिससे वाहनों को निकलने या फिर ओवर टेक करने में प्रॉब्लम होती है। हालांकि नगर निगम की टीम अतिक्रमण के नाम पर खानापूर्ति जरूरी कभी-कभी कर देती है। अतिक्रमण और अवैध कट लोगों की जान पर कई बार भारी पड़ चुके हैं लेकिन कोई जिम्मेदार इस रोड पर अवैध कट बंद कराने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है।

यूनिपोल के लिए काटा डिवाइडर
शहर के कई रोड पर नगर निगम ने यूनिपोल लगाने का काम किया था। इसके लिए डिवाइडर को भी काटा गया लेकिन यूनिपोल लगाने के बाद जो डिवायडर काटा वह काट के खुला छोड़ दिया। जिस कारण इस फुटा रोड पर अवैध कट की संख्या और अधिक हो गई है।

डिवाइडर लांघते हैं लोग
सौ फुटा पर कई जगह तो लोग एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए डिवाइडर भी लांघने लगते हैं। यह भी बड़ा खतरनाक है कि लोग इस तरह से डिवाइडर लांघते रहते हैं। इस रोड के निवासियों की मानें तो डिवाइडर की ऊंचाई भी कम है जिस कारण लोग डिवाइडर भी लांघते हैं।

बोले बरेलियंस
शहर के सौ फुटा रोड पर जो अवैध कट है उनसे कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। अक्सर इन अवैध कट के कारण बाइक सवार भी गिरकर घायल हो चुके हैं।
श्रेष्ठ वर्मा

शहर की कई सडक़ों पर अवैध कट बने हुए हैं लेकिन उनको बंद कराने के लिए जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए। ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं फिर भी इनको बंद नहीं कराया जाता है।
रवि वर्मा

कई बार इन अवैध कट से हादसा होने के बाद लोगों की जान तक चली जाती है। लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिम्मेदारों को अवैध कट बंद कराने चाहिए। लोगों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।
मनीष राजपूत

शहर की जिन रोड पर अवैध कट नहीं होंगे उस रोड से निकलने वाले अधिक सुरक्षित होंगे। क्योंकि अवैध कट हादसे कराने के लिए बड़ा कारण हैं। इसीलिए इन अवैध कट को बंद कराना चाहिए। ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
आयुष शुक्ला