- पार्षदों ने लगाया अनियमितताओं का आरोप, पद से हटाने की मांग

- ¨हद टाकीज के पास बिना अनुमति यूनीपोल लगाए जाने का आरोप

बरेली : शहर में यूनीपोल लगाने के मामले में अब पार्षदों ने सीधे विज्ञापन प्रभारी पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि ¨हद टाकीज के पास बिना अनुमति के यूनीपोल लगाया जा रहा है। उन्होंने विज्ञापन प्रभारी पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महापौर से उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

लंबे समय से चल रहा विवाद

नगर निगम क्षेत्र में यूनीपोल लगाने को लेकर पार्षदों और अधिकारियों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा और सपा के पार्षद एक हो गए हैं। उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी कर शहर में कई यूनीपोल लगाने की अनुमति देने का आरोप लगाया है। अब पार्षदों ने मामले में सीधे विज्ञापन प्रभारी पर निशाना साधा है। उप सभापति छंगामल मौर्य ने महापौर को पत्र भेजकर विज्ञापन प्रभारी ज्ञान चंद पर विज्ञापन स्वीकृत करने में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ¨हद टाकीज के पास एक विज्ञापन एजेंसी बिना अनुमति के ही यूनीपोल लगाने के लिए फाउंडेशन की खोदाई कर रही है। इस मामले में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही कुछ पार्षद विज्ञापन प्रभारी से मिलने पहुंचे। उन्होंने बिना अनुमति यूनीपोल की फाउंडेशन बनाए जाने की जानकारी दी। इस पर विज्ञापन प्रभारी ने बताया कि विज्ञापन एजेंसी ने प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन उस पर आदेश नहीं हुए हैं। पार्षदों ने प्रार्थना पत्र दिखाने को कहा लेकिन विज्ञापन प्रभारी ने दिखाने से मना कर दिया। इससे नाराज पार्षदों ने महापौर से विज्ञापन प्रभारी को पद से हटाने की मांग की है। शिकायत करने वालों में मुकेश मेहरोत्रा, रूपकिशोर, नरेश पटेल, सुधा शर्मा, मुकेश ¨सघल आदि शामिल हैं। विज्ञापन प्रभारी ज्ञान चंद ने बताया कि विज्ञापन एजेंसी का चौराहे पर यूनीपोल है और उनका पिछले साल तक का शुल्क जमा है। शासन के निर्देश पर चौराहों पर लगे यूनीपोल का समायोजन किया जा रहा है। कोई नई अनुमति नहीं दी गई है।