बरेली ब्यूरो । जिले में वेडनसडे को डीएम व सभी जोनल मजिस्ट्रेट ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी,जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व रैम्प आदि की व्यवस्था को पहले से ही सुनिश्चित कर लें। डीएम ने आज संजय कम्यूनिटी हाल में जनपद के समस्त जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डा। आर.डी। पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वी.के सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने समस्त जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि 16 तथा 17 जनवरी को अपने अपने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट विधानसभा सामन्य निर्वाचन-2022 में पूर्ण सर्तकता से कार्य सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं के लिये दो गज की दूरी का गोल घेरा अवश्य बनाया जाए। ताकि मतदाता गोल घेरे के नियत स्थान पर ही मैजूद रहे.उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए अलग से रैम्प बनाया जाए।