फैक्ट एंड फिगर
12,200 कमर्शियल वाहनों पर टैक्स बकाया
135 वाहन चालकों ने किया आवेदन
12,065 कमर्शियल वाहनों पर टैक्स शेष
45 लाख रुपए अभी तक जमा हुआ टैक्स
26 जुलाई के बाद स्वीकृत नहीं होंगे आवेदन

बरेली (ब्यूरो)। जिले में बिना टैक्स जमा किए 12 हजार से ज्यादा कमर्शियल वाहन सडक़ों पर दौड़ रहे हैं। जिसमें किसी न एक वर्ष तो किसी ने दो वर्ष से ज्यादा का टैक्स जमा नहीं किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि शासन ने टैक्स न जमा करने वाले कमर्शियल वाहनों का टैक्स जमा करने पर जुर्माने पर 100 प्रतिशत की छूट भी दी है। इसके बाद भी कमर्शियल व्हीकल के ओनर टैक्स जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। शासन ने एक जुलाई से यह स्कीम लागू की थी। वर्तमान में अभी तक सिर्फ एक प्रतिशत कमर्शियल वाहन ओनर ने टैक्स जमा किया है।

12,200 पर करोड़ों का टैक्स
आरटीओ(ई) दिनेश कुमार ने बताया कि सिटी में 12,200 कमर्शियल वाहनों का टैक्स बाकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में शासन ने करीब एक साल के लिए कमर्शियल टैक्स न जमा करने पर कार्रवाई न होने की छूट दी थी। शासन की दी गई छूट की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी सिटी में हजारों की संख्या में रजिस्टर्ड कमर्शियल व्हीकल के ओनर ने टैक्स जमा नहीं किया है।

जुर्माने में 100 परसेंट छूट
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक शासन ने कमर्शियल व्हीकल ओनर को टैक्स जमा करने पर सहूलियत देने के लिए टैक्स में जुर्माने 100 प्रतिशत माफ करने का आदेश दिया है। यह स्कीम एक जुलाई से शुरू की गई थी। 20 दिनों के बाद भी अभी तक सिर्फ एक प्रतिशत लोगों ने ही बकाया टैक्स जमा किया है। हालात यह है कि अभी भी 99 प्रतिशत लोगों ने अपना कमर्शियल वाहनों का टैक्स जमा नहीं किया है।

परमिट कैंसल की होगी कार्रवाई
आरटीओ अधिकारियों के अनुसार 12,200 कमर्शियल वाहनों पर करोड़ों रुपए का टैक्स बकाया है। 26 जुलाई तक टैक्स न जमा करने वालों की लिस्ट बनाकर नोटिस जारी की जाएगी। इसके बाद भी टैक्स न जमा करने पर उनके कमर्शियल परमिट कैंसिल करने के बाद कोर्ट के माध्यम से बकाया टैक्स वसूला जाएगा।

प्रवर्तन दल भी करेगा कार्रवाई
26 जुलाई तक जिन कमर्शियल वाहनों का टैक्स जमा नहीं होगा। उनके खिलाफ आरसी रिकवरी करने की कार्रवाई के साथ ही वसूली टीम भी गठित की जाएगी। साथ ही प्रवर्तन दल भी ऐसे कमर्शियल वाहनों का चालान करेगा, जिन पर टैक्स बकाया होगा। बताया कि 26 जुलाई के बाद जुर्माने में भी कोई छूट नहीं होगी।

वर्जन
सिटी में बिना टैक्स जमा किए 12,200 कमर्शियल वाहन है। जिनमें अभी तक मात्र 135 कमर्शियल वाहनों के ओनर ने टैक्स जमा किया है। 26 जुलाई के बाद जुर्माने में छूट नहीं होगी। जो टैक्स जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ आरसी रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश कुमार, आरटीओ(ई)
===