फैक्ट एंड फिगर
जिले में शराब की दुकानें
17 -मॉडल शॉप
392 -देशी
101 -अंग्रेजी
100 -वीयर

8 टीमें बनाई गई
1 टीम में 15 लोग होंगे शामिल
4-आरोपित इसी माह पकड़े गए
4- संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

जिले में संदिग्ध स्थल
जगह थाना
गंगापुर बरादरी, शहर
हरुनगला बारादरी, शहर
चाहवाई प्रेम नगर, शहर
चौबारी कैंट
रामगंगा कटरी सुभाषनगर
बिरिया नारायनपुर सुभाषनगर
अलीनगर आंवला
ललितापुर गौंटिया भमौरा
कैमुआ भमौरा
विशारतगंज विशारतगंज
रौतापुर अलीगंज
अरसियाभोज बहेड़ी
नवडांडी बहेड़ी
भुडिया कालोनी बहेड़ी
सिरसा फार्म बहेड़ी
मुडिय़ा नवीबक्स बहेड़ी
कंचनपुर भोजीपुरा
मैमोर भोजीपुरा
सेवाज्वालापुर शाही
रमपुरा मीरगंज
सिहौर मीरगंज
इनायतपुर गौटिया फरीदपुर
पचौमी फरीदपुर
गिहार बस्ती फतेहगंज पूर्वी
उदरनपुर हाफिजगंज
चंदौआ हाफिजगंज
देेवरनिया परसादी लाल नबावगंज
टांडा परोथी नबावगंज


बरेलीे (ब्यूरो )। जिले में इलेक्शन के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले तस्कर इस बार पुलिस की रडार पर रहेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने कच्ची शराब बनाने वाले और कच्ची शराब के काम में लिप्त तस्करों की लिस्ट तैयार कर ली है। आबकारी विभाग की बात करें तो अफसरों ने जिले भर के 28 ऐसे एरिया चिह्नित कर लिस्ट बनाई है जहां पर सबसे अधिक पिछले दिनों शराब की तस्करी पाई गई और पकड़ी भी गई। पुलिस अब जिले भर के इन एरिया में टीम बनाकर चेकिंग कराएगी साथ ही अचानक छापेमारी भी करेगी। ताकि कच्ची शराब के कारोबार पर शिकंजा कसा जा सके।


बॉर्डर पर रहेगी टीम
शराब तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस चौकी व थानों को तो अलर्ट किया ही गया है। इसके साथ ही जिले के बॉर्डर बहेड़ी पर एक मोबाइल चेक पोस्ट बनाया गया है। जिससे बाहर से आने वाले शराब के तस्करों को पकड़ा जा सके। इसके अलावा जिले के बाहर भी शराब की कोई खेप बाहर नहीं पहुंचाई जा सकेगी। चुनावी माहौल को देखते हुए जिले में शराब को लेकर अलर्ट जारी किया है। मोबाइल चेक पोस्ट पर हमेशा पुलिस व आबकारी के जवान तैनात रहेंगे। जिससे 24 घंटे वहां से आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही जिले में आबकारी विभाग ने टीमों का अभियान चलाने के लिए गठन किया है। एक टीम में 10 से 15 लोग रहेंगे। टीम में एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस के व आबकारी के जवान भी मौजूद रहेंगे।

28 जगहों किया गया चिह्नित
जिले में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने 28 जगहों को चिह्नित किया है। जिन पर पुलिस व आबकारी का मेन फोकस है। क्योंकि इन जगहों पर सबसे ज्यादा कच्ची शराब का काम होता है। जिसकी वजह से पूरे जिले में शराब की वजह से चुनावी माहौल प्रभावित होने का डर रहता है। इन्हीं को देेखतेे हुए विभाग ने इन्हें संदिग्ध भी घोषित कर दिया है। इनके खिलाफ अभियान भी शुरु कर दिया गया है। जिससे कोई भी संदिग्ध बच न सके।

रजिस्टर्ड दुकानों पर भी रहेगी नजर
विभाग की माने तो जिले में जो भी शराब की दुकानें रजिस्टर्ड हैं। उन पर भी पूरी तरह से नजर रखी जाएगी। शराब की दुकान पर खरीद और फरोख्त का पूरा ब्यौरा मेंटेन रखना होगा। गड़बड़ी मिलने पर दुकानदार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही जिले में शराब की तस्करी में संलिप्त तस्करों और संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।

जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट है। इसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लेकर अभियान शुरू किया गया है। जिससे चुनाव में किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था न हो सके।
डीएन दुबे, आबकारी अधिकारी