बरेली(ब्यूरो)। होली के बाद लोग काम पर लौटने लगे हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन्स व ट्रेन्स में एक बार फिर रश बढऩे लगा है। परिणाम यह कि किसी ट्रेन में वेङ्क्षटग लिस्ट लंबी है तो किसी में नो रूम की स्थिति सामने आ रही है। लांग रूट की ट्रेन्स में कंफर्म टिकट मिलना पहले ही मुश्किल था, अब दिल्ली व लखनऊ के लिए भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेङ्क्षटग है। वेङ्क्षटग के चलते लोग सुबह से ही तत्काल टिकट के लिए भी लाइन में लग रहे हैं। इस समय हाल यह है कि आम तौर पर जिन ट्रेनों में काफी संख्या में टिकट हमेशा उपलब्ध रहते थे उनमें भी अब दिल्ली जाने के लिए कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी हो गई है।

ट्रेनों में रिजर्वेशन का हाल
रेलवे साइट के मुताबिक 12429 लखनऊ नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगभग पूरे माह वेङ्क्षटग है। 22417 महामना एक्सप्रेस में 12 मार्च को 55 व 15 मार्च को 34 वेङ्क्षटग है। 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 12 मार्च को 126 वेङ्क्षटग, 15 मार्च को 39 वेङ्क्षटग, 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में 12 मार्च को 251 वेङ्क्षटग, 13 मार्च को 96 वेङ्क्षटग, 14 मार्च को 86 वेङ्क्षटग, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 12 मार्च को 116 वेङ्क्षटग, 13 मार्च को 71 वेङ्क्षटग, 14 मार्च को 52 वेङ्क्षटग, 14207 पदमावत एक्सप्रेस में 13 मार्च को 177 वेङ्क्षटग, 14 मार्च को 72 वेङ्क्षटग, 15 मार्च को 67 वेङ्क्षटग, 12229 लखनऊ मेल में 13 मार्च को स्थिति रिग्रेट, 14 मार्च को 85 वेङ्क्षटग, 04059 जयनगर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 12 मार्च को 54 वेङ्क्षटग, 15909 अवध असम एक्सप्रेस में 13 व 14 मार्च को स्थिति रिग्रेट, 14321 बरेली भुज एक्सप्रेस में 13 मार्च को स्थिति रिग्रेट, 14311 आला हजरत एक्सप्रेस में 14 मार्च को 164 वेङ्क्षटग है।