-बीते वर्षो में हुए विवाद को देखते हुए पुलिस ने शुरू की तैयारियां

-कलारी, दुनका और मिलक रोठा में कई घंटे तक चले थे विवाद

BAREILLY: रमजान, अलविदा की नमाज और ईद के सकुशल सम्पन्न होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है। लेकिन अभी उसकी चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं। पुलिस की अब सबसे बड़ी चुनौती सावन और कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराना है। बीते वर्षो में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए विवाद, पुलिस और प्रशासन के लिए एक अलार्म हैं। इस दौरान थोड़ी सी लापरवाही पुलिस के साथ-साथ पब्लिक के लिए परेशानी का शबब बन सकती है।

पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाला था मोर्चा

बता दें कि बीते वर्षो में कांवड़ यात्रा को लेकर काफी विवाद हुए हैं। वर्ष 2014 में भी कई विवाद हुए थे। ऐसे मामले जिन्हे सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए थे। यहां तक की मोर्चा संभालने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तक बुलानी पड़ गई थी। इनमें किला का मिलक रोठा, इज्जतनगर का कलारी और अलीगंज के दुनका का विवाद सबसे बड़ा था। इन तीनों जगह पर कांवडि़यों को निकालने के लिए पुलिस को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी थी।

मुचलके पाबंद होना शुरू

कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पहले से विवाद में शामिल रहे लोगों के मुचलके पाबंद किए जा रहे हैं। जिन-जिन थाना क्षेत्र में विवाद हुए उनमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को अधिक से अधिक रकम से बाउंड आन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। इसके अलावा शांति समिति की मीटिंग भी जल्द ही शुरू की जाएंगी। पुराने विवाद के एरिया में पहले ही एहतियातन फोर्स तैनात रहेगी।

वर्ष 2014 में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक हुए बड़े विवाद

-मीरगंज के दुनका में कांवड़ रूट को लेकर विवाद, पुलिस प्रशासन ने दूसरे रूट से निकाली कांवड़, महा पंचायत का हुआ था ऐलान

-बारादरी के मीरा की पैठ में फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर बवाल व फायरिंग, अभी तक पीएसी तैनात

-कोतवाली के कुतुबखाना में सब्जी मंडी में भंडारे के आयोजन को लेकर घेरी चौकी

-किला के मिलक-रोठा में कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल, पुलिस की गाडि़यों में निकाले गए कांवडि़ये

-भोजीपुरा के मनहेरा गांव में कांवडि़यों को रोका गया

-प्रेमनगर में नाग पंचमी की पूजा को लेकर विवाद

-बारादरी जोगी नवादा में कावंड रूट को लेकर विवाद

-सीबीगंज के चंद्रपुर जोगियान में प्रसाद बांटने को लेकर विवाद

-अलीगंज के खटेटा में धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर हुआ विवाद

-किला के लीची बाग में धार्मिक स्थल तोड़ने को लेकर बवाल

-इज्जतनगर के कलारी में कांवड़ रूट को लेकर विवाद, बीएसएफ की मौजूदगी में निकली यात्रा