इस अवसर पर क्लब प्रेसीडेंट वीना माथुर, मेला निदेशक मनीष टंडन, एक्स प्रेसीडेंट नरेश मलिक प्रेजेंट थे। दीवाली मेले में यूथ को अट्रैक्ट करने के लिए स्टूडेंटस को टिकट पर 50 परसेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। डिस्काउंट के लिए स्टूडेंटस को आईडी कार्ड टिकट विंडो पर दिखाना होगा। दीवाली मेले में एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में 25 अक्टूबर को 'खली बली फेम सिंगर भूपेंद्र सिंह भूपी नाइट', 26 अक्टूबर को 'कवि सम्मेलन और क्रिएशन स्कूल के स्टूडेंटस द्वारा तारे जमीं परÓ तथा 27 अक्टूबर को 'पॉप सिंगर सोनम नाइट' ऑर्गनाइज किया जाएगा।