बरेली(ब्यूरो)। शहर की नई नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने मंडे को कार्यभार संभाला। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप स्मार्ट सिटी कार्यो की गुणवत्ता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही निगम की कर व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा। स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य में पब्लिक सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहर की जलभराव, अतिक्रमण व साफ-सफाई जैसी समस्याओं पर भी फोकस रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं को ग्राउंड पर उतारा जाएगा। साथ ही कहा कि शहर की प्रगति के लिए जन भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। जनता को साथ में लेकर विकास की राह को आसान बनाया जा सकता है। बता दें इससे पहले आईएएस निधि गुप्ता वत्स आबकारी विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थी। साथ ही वह सीडीओ हरदोई के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं। वहीं आईएएस अभिषेक आनंद ने भी देर शाम जिलाधिकारी चित्रकूट कार्यभार संभाला। इस दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव, कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना, एई राजीव शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी भी शुभकामनाएं देने पहुंचे।