रिलैक्स होने के चक्कर में जेब व दिमाग को मिली टेंशन
रिलैक्स होने गया था, मिल गई बड़ी टेंशन
-बरेली का बिजनेसमैन फंसा दिल्ली के मसाज सेंटर के जाल में
-मसाज के दौरान लड़की ने बना लिया एमएमएस, अब कर रही ब्लैकमेल
-शर्म के चलते नहीं की पुलिस से शिकायत, अब तक छह लाख देने की भी खबर
BAREILLY: बॉडी मसाज को रिलैक्स होने के लिए कराते हैं, लेकिन बरेली के एक बंदे को इस मसाज ने बड़ी टेंशन दे दी। अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह अब तक छह लाख रुपए और दे चुके हैं, फिर भी मसाज की टेंशन इनका पीछा नहीं छोड़ रही है। शर्म से यह महाशय इस कदर सहमे हुए हैं कि कि क्या करे, क्या न करे इनको समझ में ही नहीं आ रहा है। फिलहाल, यह घटना एक सबक भी है, ताकि भविष्य में कभी आप मसाज कराके रिलैक्स होने का मूड हो तो सौ बार सोच कर ही सेंटर के अंदर जाइएगा।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सोर्स ने बताया कि यह शख्स बारादरी के हजियापुर में रहते हैं। वह जरी कारोबारी हैं। कारोबार के सिलसिले में उनका अक्सर दिल्ली आना जाना है। दिल्ली में इनको ज्यादा थकान लगी तो यह एक मसाज सेंटर में मसाज कराने के लिए पहुंच गए। वहां पर एक लड़की से उसने मसाज कराई। इसी दौरान लड़की ने उनका वीडियो बना लिया। जिसका वह अंदाजा नहीं लगा पाए। लड़की बात करने लगी तो महाशय इतना पिघल गए कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी लड़की को दे दिया। मसाज कराके वह खुशी-खुशी बरेली आ गए।
बरेली पहुंचे तो आ गया फोन
फुल रिलैक्स फील कर रहे बिजनेसमैन बरेली पहुंचे तो पीछे से लड़की का फोन आ गया। नंबर देखकर महाशय खुश हो गए, लेकिन जब फोन पिक किया तो उनकी टेंशन शुरू हो गई। दरअसल, लड़की ने उनसे कहा कि पैसों की डिमांड कर डाली। उन्होंने मना किया तो बताया कि उनका वीडियो फुटेज बन चुकी है। उन्होंने लड़की को छिड़कते हुए कहा कि हद में रहे वरना उसको जेल पहुंचवा देंगे। उनको लगा कि लड़की बेवजह ही प्रेशर किएट करके पैसा हड़पना चाहती है।
मोबाइल पर भेज दिया फुटेज
जब इस शख्स ने बेअंदाज होकर लड़की से बात की तो तुरंत बाद उसने एक व्हाट्सअप से वीडियो फुटेज भेज दी। फुटेज देखते ही उनके होश उड़ गए। वह लड़की को फोन कर इसको किसी और को न देने की बात कहने लग गए। जिसके बाद लड़की ने उनसे पैसों की डिमांड की।
शर्म से सहमे कर पैसा देना किया शुरू
पुलिस सोर्स ने बताया कि जिसके बाद वह बुरी तरह से टेंशन में आ गए। उन्होंने उसको पैसा देना शुरू कर दिए। कितनी बार में कितना पैसा दिया, यह तो क्लीयर नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस को जो जानकारी मिली है उसमें अब तक वह छह लाख रूपए से ज्यादा दे चुके हैं। लड़की आए दिन फोन करके उनसे पैसों की डिमांड करती रहती है। न देने पर झूठे केस और बदनाम करने की धमकी देती है।
पुलिस को मिली सूचना, शिकायत नहीं
यह बात व्यापारी से जुड़े हुए कुछ लोगों को भी पता चल गई। जिसके बाद मामला पुलिस तक भी पहुंच गया, लेकिन लिखित शिकायत न होने पर पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। बताते हैं कि शर्म के चलते वह चुप्पी साधे हुए है और पैसे देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन लड़की है कि आए दिन पैसों की डिमांड करती रहती है। व्यापारी को डर है कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचा तो फिर पूरे समाज में बेइज्जती होगी।
पुलिस ने शुरू किया पता करना
पुलिस ने व्यापारी के बारे में पता लगाया तो पता चला कि वह इस वक्त दिल्ली में ही है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी से बात करके मामले को दर्ज कराया जाएगा। वह व्यापारी के आने का वेट कर रही है। बताते हैं कि व्यापारी के कुछ दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, क्योंकि वह समझ गए थे कि अगर मामला पुलिस तक नहीं जाएगा तो वह लड़की सालों तक उसको ब्लैकमेल करती रहेगी।
बाक्स-----
मसाज सेंटर में जरा संभलकर
यह खबर तमाम लोगों के लिए एक सीख है, जो बहुत जल्दी इस तरह की चीजों में फंस जाते हैं। कुकुरमुत्ता की जगह खुले हुए इन मसाज सेंटरों में मसाज को छोड़कर बाकी सारे काम होते हैं। बहुत आसानी से यह उन लोगों को फंसा लेते हैं जिनके पांव आसानी से फिसल जाते हैं। दिल्ली इसका गढ़ है, लेकिन बरेली में कई जगहों पर यह मसाज सेंटर खुले हुए हैं। हालांकि कोई मामला सामने नहीं आने के चलते पुलिस भी चुप्पी साधे हुए बैठी रहती है।
बाक्स--
आखिर क्या है इस वीडियो में
जिस वीडियो क्लीपिंग के लिए व्यापारी ने छह लाख रुपए तक दे दिए, उसमें एक बात तो साफ है कि उसमें सिर्फ मसाज कराते हुए की क्लीपिंग नहीं है। व्यापारी जिस तरह से डरा हुआ है उससे यह बात भी साफ है कि क्लीपिंग में कुछ और ही है।
बाक्स----
कुछ ऐसे फंसाते हैं यह लोग
-रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसी जगहों में यह प्रचार करते हैं जहां पर आमतौर पर कम पढ़े-लिखे लोग आते हैं।
- ऐसे लोग आसानी से इस तरह की चीजों में फंस जाते हैं और आसानी से अपना सबकुछ लुटा देते हैं।
-इसके साथ ही कुछ लोग कॉल सेंटर्स से भी यह लोगों के नंबर लेकर उनको फंसाते हैं।
-मसाज सेंटर में कुछ कमरों में मसाज होती है, लेकिन कस्टमर को भांपने के बाद यह उनको दूसरे आप्शन का भी ऑफर करती है।
बरेली के बिजनेसमैन को दिल्ली के एक मसाज सेंटर की लड़की ब्लैकमेल कर रही है। उसके कुछ साथियों से यह सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि वह छह लाख रुपए तक ऐंठ चुकी है। बिजनेसमैन ने शर्म के मारे इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने बिजनेसमैन का पता लगाया है। वह इस वक्त दिल्ली में है। उससे बात करके शिकायत लेने की कोशिश की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी।
मोहम्मद कासिम, एसएचओ बारादरी