-15 जुलाई को रिजल्ट घोषित होने की थी चर्चा

- पांच जुलाई तक स्कूलों को अपलोड करने थे मा‌र्क्स

बरेली: सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम की 15 जुलाई को घोषणा होने की चर्चा थी। लेकिन, कई स्कूलों की ओर से पोर्टल पर किसी कारणवश छात्रों के अंक अपलोड नहीं सके। ऐसे में आस लगाकर बैठे छात्रों का इंतजार अब और बढ़ गया है। जबकि, बोर्ड ने पांच जुलाई तक स्कूलों को छात्रों के अंक भेजने के आदेश दिए थे।

बोर्ड ने मांगा स्पष्टीकरण

जिले के लगभग सभी स्कूलों ने बोर्ड को छात्रों के अंक भेज दिए हैं। लेकिन, कुछ की ओर से अंक न भेजने की वजह से रिजल्ट लटक गया। क्योंकि देश भर के सभी स्कूलों से छात्रों के अंक पोर्टल पर चढ़ने के बाद परिणाम घोषित होना है। ऐसे में जिन स्कूलों ने समय से अंक नहीं भेजे हैं, बोर्ड ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि अभी भी रिजल्ट जारी करने की कोई तिथि घोषित नहीं की गई। संभवत: बीस जुलाई के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 95 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि है। ऐसे में बोर्ड ने स्कूलों को दोबारा अपने रिजल्ट की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। यह भी रिजल्ट की देरी का एक कारण है। विद्या भवन स्कूल के प्रिंसिपल यूहान कुंवर ने बताया कि सभी छात्रों के अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। लेकिन, कुछ स्कूलों की ओर से अभी देरी होने के कारण छात्रों का इंतजार बढ़ा है।